
IBPS Recruitment 2020: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने कई अहम पदों पर भर्तियां निकाली हैं. IBPS इस वैकेंसी प्रक्रिया के जरिए प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों पर भर्ती पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. सभी उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 1000 रुपये है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो गई है. उम्मीदवार 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. 30 जून आवेदन करने की आखिरी तारीख है. भर्ती के लिए IBPS 19 जुलाई को ऑनलाइन एग्जाम भी आयोजित कर सकता है.
किस पद के लिए कौन कर सकता है अप्लाई
बता दें कि प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और फैकल्टी रिसर्च एसोसिएट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास PhD की डिग्री होनी चाहिए और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री मे 55 फीसदी नंबर होने चाहिए.
- टेक्निकल रिसर्च एसोसिएट पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल या इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकॉम में M.Tech. या ME की डिग्री होनी चाहिए या MCA की डिग्री होनी चाहिए या फिर कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.
- हिन्दी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास हिन्दी भाषा में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
- एनालिस्ट और आईटी एडमिनिस्ट्रेटर के पद के लिए उम्मीदवारों के पास BE और B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. प्रोग्रामिंग असिस्टेंट पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास आईटी में BSc की डिग्री होनी चाहिए या कंप्यूटर साइंस या फिर BCA की डिग्री होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं