IBPS PO Recruitment 2022: गवर्नमेंट बैंक जॉब की तैयारी कर रहे या बैंक में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ भर्ती अधिसूचना 2022 ( IBPS PO Notification 2022) के माध्यम से 6432 खाली पदों पर आवेदन आमंत्रित किया है. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जारी है, योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर इस भर्ती प्रकिया में भाग ले सकते हैं. सभी आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लास्ट डेट 22 अगस्त 2022 से पहले ऑनलाइन मोड में अप्लाई करना होगा. डायरेक्ट लिंक और डिटेल में जानकारी नीचे दी गई है.
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एण्ड सिंड बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर (Probationary Officer) या मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के खाली 6432 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन कैसे करें
उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर ऑनलाइन मोड में ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) करने से पहले सभी इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है.
आज सुबह 8 बजे की बड़ी खबरों पर नजर: 19 अगस्त, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं