IBPS Clerk Main Exam Result Declared: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने क्लर्क मेन एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. क्लर्क रिक्रूटमेंट के लिए मेन एग्जाम 19 जनवरी 2020 को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार लंबे समय से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब आखिरकार रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
IBPS Clerk Main Exam Result Direct Link
IBPS Clerk Main Exam Result: रिजल्ट ऐसे करें चेक
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं.
- IBPS क्लर्क रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर / रोल नंबर और पासवर्ड डालें.
- अपनी जानकारी भरकर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा. आप आपना रिजल्ट देख सकेंगे.
IBPS Clerk का मेन एग्जाम 19 जनवरी को आयोजित किया गया था. एग्जाम के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया गया था. पेपर में 4 सेक्शन थे. जनरल/ फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी, कंप्यूटर एप्टीट्यूड और क्वांटेटिव एप्टीट्यूड. हर सेक्शन के लिए अलग समय दिया गया था. जनरल इंग्लिश को छोड़कर दूसरे सेक्शन के पेपर इंग्लिश और हिंदी भाषा में आयोजित किए गए थे.
बता दें कि पिछले साल सितंबर के महीने में IBPS ने क्लर्क के पदों पर करीब 12,000 से ज्यादा वैकेंसी निकाली थी. IBPS क्लर्क का प्रीलिमिनरी एग्जाम दिसंबर के महीने में आयोजित किया गया था.
ऐसे होगा सेलेक्शन
IBPS क्लर्क के पद पर सलेक्शन के लिए उम्मीदवारों को प्रीलिमिनरी एग्जाम और मेन एग्जाम क्लियर करना होता है. मेन एग्जाम के स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं