विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2019

IBPS Clerk 2019 Registration: आईबीपीएस क्लर्क के 12 हजार पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

IBPS Clerk Registration: आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर 9 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं.

IBPS Clerk 2019 Registration: आईबीपीएस क्लर्क के 12 हजार पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
IBPS Clerk 2019 Exam: आईबीपीएस क्लर्क प्री परीक्षा 7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली:

IBPS Clerk 2019 Registration: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक लोग ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन (IBPS Clerk Registration) कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर 2019 है. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती (IBPS Clerk Recruitment) के माध्यम से देश के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद अप्लाई करें.

पद का नाम
क्लर्क 

पदों की संख्या
12 हजार से ज्यादा

योग्यता
इन पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. 

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र सीमा 20 साल और अधिकतम उम्र सीमा 28 साल होनी चाहिए.

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्री परीक्षा 7,8,14 और 21 दिसंबर 2019 को आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड नवंबर में जारी होंगे. प्री परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2019 को किया जाएगा.  मुख्य परीक्षा के आधार पर प्रोविजनल अलॉटमेंट अप्रैल 2021 में कर दिया जाएगा

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक लोग www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.

अन्य खबरें
सीएम अमरिंदर सिंह का ऐलान, पंजाब में सरकारी विभागों में 19 हजार पदों पर होगी भर्तियां
LIC Assistant Notification: एलआईसी ने देश भर में असिस्टेंट के 8,000 पदों पर निकाली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com