विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2017

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल के पद पर निकाली 5500 से ज्यादा वैकेंसी 

उम्मीदवारों का चयन नॉलेज टेस्ट, फिजिकल मीजरमेंट टेस्ट (पीएमटी), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी), इंटरव्यू कम पर्सनैलिटी टेस्ट (आई-पीटी) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल के पद पर निकाली 5500 से ज्यादा वैकेंसी 
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने कांस्टेबल (महिला एवं पुरुष) के पद पर 5532 वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12 जून, 2017 से इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जुलाई, 2017 है. पद, रिक्तियों और योग्यता का ब्योरा इस प्रकार है - 

पुरुष कांस्टेबल के पद पर 4500 वैकेंसी निकाली गई हैं 
जनरल - 1300 पद
एससी- 900 पद
बीसीए- 700 पद
बीसीबी - 400 पद 
ईबीपीजी- 500 पद
ईएसएम- जनरल  - 350 पद
ईएसएम- एससी- 100 पद
ईएसएम- बीसीए - 100 पद
ईएसएम-बीसीबी- 150 पद

महिला कांस्टेबल के पद पर 1032 वैकेंसी निकाली गई हैं 
जनरल - 298 पद
एससी- 206 पद
बीसीए- 161 पद
बीसीबी - 92 पद 
ईबीपीजी- 115 पद
ईएसएम- जनरल  - 80 पद
ईएसएम- एससी- 23 पद
ईएसएम- बीसीए - 23 पद
ईएसएम-बीसीबी- 34 पद

आयु सीमा
उम्मीदवारों के लिए आयु की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष और अधिकतम सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 01 जून, 2017 से की जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हो. इसके अलावा उनका 10वीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा होना आवश्यक है. 

चयन प्रकिया
उम्मीदवारों का चयन नॉलेज टेस्ट, फिजिकल मीजरमेंट टेस्ट (पीएमटी), फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (पीएसटी), इंटरव्यू कम पर्सनैलिटी टेस्ट (आई-पीटी) में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. 

आवेदन शुल्क
पुरुष उम्मीदवार और ऐसे उम्मीदवार जो हरियाणा के निवासी नहीं हैं, उन्हें 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. हरियाणा की महिला उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है. हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी पुरुष उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये शुल्क तय किया गया है. हरियाणा की एससी/बीसी/ईबीपीजी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 13 रुपये है. एक्स-सर्विसमैन के लिए कोई फीस नहीं है. 

फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 13 जुलाई, 2017 है. 

और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com