HSSC Group D Result जारी कर दिया गया है. हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर रिजल्ट जारी हुआ है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना रिजल्ट (HSSC Group D Result 2019) चेक कर सकते हैं. बता दें कि ग्रुप डी की आंसर-की दिसंबर में ही जारी कर दी गई थी. ग्रुप डी की परीक्षा 10,11, 17 और 18 नवंबर को हुई थी. ग्रुप डी के तहत चपरासी, बेलदार, माली, हेल्पर, असिस्टेंट और अन्य के 18 हजार 218 पदों पर भर्ती होनी है. ये भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं होगा.आपको बता दें कि परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Result) दिसंबर के अंत तक जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन रिजल्ट (HSSC Group D Result) जारी होने में काफी समय लग गया.
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
HSSC Group D Result 2018 (PDF Direct Link)
HSSC Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Results के टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 4/2018 Cat. NO. 01 Final Result for Group-D के पीडीएफ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में होगा, आप अपना रोल नंबर पीडीएफ में सर्च कर सकते हैं.
बता दें कि ग्रुप डी (HSSC Group D) की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा में बंपर भर्तियां होगी. कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि पुलिस और अन्य विभागों में जल्द ही 20,000 पदों पर भर्ती होगी. उन्होंने कहा था कि जल्द ही राज्य में करीब 80 से 90 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी.
अन्य खबरें
JEE Main Result 2019: इस Direct Link से चेक करें रिजल्ट, ये है टॉपर्स की लिस्ट
HSSC Answer Key: कॉन्सटेबल परीक्षा की आंसर-की जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं