HSSC Group D Result: जल्द जारी होगा ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

HSSC Group D Result इस महीने जारी होने की उम्मीद है. ग्रुप डी के 18 हजार पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे.

HSSC Group D Result: जल्द जारी होगा ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

HSSC Result 2018 ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर जारी किया जाएगा.

खास बातें

  • ग्रुप डी का रिजल्ट जल्द जारी होगा.
  • रिजल्ट जनवरी में जारी हो सकता है.
  • आंसर-की दिसंबर में जारी की गई थी.
नई दिल्ली:

हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Group D Result) जारी कर देगा. ग्रुप डी के 18 हजार पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Group D Result 2018) इस महीने जारी किया जा सकता है. ग्रुप डी की आंसर-की दिसंबर में ही जारी कर दी गई थी, ऐसे में परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Result 2018) किसी भी समय जारी किया जा सकता है. परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर चेक कर पाएंगे. ग्रुप डी की परीक्षा 10,11, 17 और 18 नवंबर को हुई थी. ग्रुप डी के तहत चपरासी, बेलदार, माली, हेल्पर, असिस्टेंट और अन्य के 18 हजार 218 पदों पर भर्ती होनी है. ये भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं होगा.

बता दें कि ग्रुप डी (HSSC Group D) की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा में बंपर भर्तियां होगी. कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि  पुलिस और अन्य विभागों में जल्द ही 20,000 पदों पर भर्ती होगी. उन्होंने कहा था कि जल्द ही राज्य में करीब 80 से 90 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी.

उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
 

HSSC Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक
 

स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Advt. No. 4/2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
NTA NET Result 2018: नेट परीक्षा का रिजल्ट डायरेक्ट लिंक से करें चेक
IBPS Clerk Main Admit Card: क्लर्क मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड