हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (HSSC) जल्द ही ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Group D Result) जारी कर देगा. ग्रुप डी के 18 हजार पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Group D Result 2018) इस महीने जारी किया जा सकता है. ग्रुप डी की आंसर-की दिसंबर में ही जारी कर दी गई थी, ऐसे में परीक्षा का रिजल्ट (HSSC Result 2018) किसी भी समय जारी किया जा सकता है. परीक्षा का रिजल्ट उम्मीदवार HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर चेक कर पाएंगे. ग्रुप डी की परीक्षा 10,11, 17 और 18 नवंबर को हुई थी. ग्रुप डी के तहत चपरासी, बेलदार, माली, हेल्पर, असिस्टेंट और अन्य के 18 हजार 218 पदों पर भर्ती होनी है. ये भर्ती 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू नहीं होगा.
बता दें कि ग्रुप डी (HSSC Group D) की भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद हरियाणा में बंपर भर्तियां होगी. कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि पुलिस और अन्य विभागों में जल्द ही 20,000 पदों पर भर्ती होगी. उन्होंने कहा था कि जल्द ही राज्य में करीब 80 से 90 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी.
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलों कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
HSSC Group D Result ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट Hssc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Advt. No. 4/2018 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं