COVID-19 Lockdown: कोरोनावायरस के चलते पूरा देश इन दिनों हाई अलर्ट पर है. लोगों को घरों में रहने के लिए कहा जा रहा है. इसके चलते देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है, ताकि लोग घरों से बाहर ना निकलें और कोरोनावायरस ज्यादा फैलने से रुक सके. देशभर के तमाम स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद कर दिए गए हैं. स्कूलों के बंद होने से स्टूडेंट्स की पढ़ाई का काफी नुकसान हो रहा है, जिसे देखते हुए हरियाणा के सरकारी स्कूलों की टीचर्स ने एक बड़ी पहल की है.
हरियाणा की सरकारी स्कूलों की टीचर्स स्टूडेंट्स के लिए लेक्चर के ट्यूटोरियल रिकॉर्ड करके हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड कर रही हैं, ताकि स्टूडेंट्स लॉकडाउन के दौरान भी घर बैठे पढ़ाई कर सकें. बता दें कि स्टूडेंट्स इन लेक्चर्स को "Sikha Setu App" के जरिए भी एक्सेस कर सकते हैं.
एक अधिकारी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके बताया, "कोरोनावायरस की वजह से देश में लॉकडाउन हो गया है. इसके मद्देनजर 112 सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1.87 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स की पढ़ाई को नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए सभी टीचर्स लेकचर्स रिकॉर्ड करके हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड कर रही हैं."
ये भी बताया गया है कि सरकार ने "COVID Sangharsh Senani" के नाम से एक कॉम्पिटिशन शुरू किया है. इसमें कोई भी टीनएजर, युवा और बुजुर्ग लोग इंस्पायर करने वाली कविता, गाना, कहानी, मैसेज या स्पीच शेयर कर सकते हैं, जिससे देश के लोगों को कोरोनावायरस से जंग लड़ने का हौसला मिले. स्टूडेंट्स भी अपनी ऑडियो या वीडियो रिकॉर्डिंग "haryana.mygov.in" पर अपलोड कर सकते हैं. हर रोज पूरे राज्य से 100 लोगों को चुना जाएगा और उनको 100 रुपये से 1000 रुपयो तक का ईनाम दिया जाएगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं