विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2017

हर्षित को 1.44 करोड़ की जॉब का ऑफर देने की खबरों को गूगल ने नकारा

खबर है कि गूगल ने हर्षित को किसी प्रकार का कोई ऑफर नहीं दिया है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक गूगल को ऐसे किसी भी लड़के को कोई ऑफर देने की कोई जानकारी है ही नहीं.

हर्षित को 1.44 करोड़ की जॉब का ऑफर देने की खबरों को गूगल ने नकारा
मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हुई थी, जिसमें कहा गया था कि गूगल ने चंडीगढ़ के सरकारी स्कूल के एक 16 साल के लड़के को 1.44 करोड़ रुपये की नौकरी दी है. इस लड़के का नाम हर्षित शर्मा है और यह चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएमएसएसएस) में 12वीं कक्षा (आईटी स्ट्रीम) का छात्र है. लेकिन अब खबर है कि गूगल ने हर्षित को किसी प्रकार का कोई ऑफर नहीं दिया है. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक गूगल को ऐसे किसी भी लड़के को कोई ऑफर देने की कोई जानकारी है ही नहीं.

गूगल के प्रवक्‍ता ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' को बताया है कि उनके पास हर्षित को ऐसा कोई भी ऑफर देने की खबर नहीं है.
सोशल मीडिया पर फैली इस खबर में कहा जा रहा था कि हर्षित को गूगल ने अपनी ग्राफिक डिजाइनिंग टीम के लिए चुना है. यहां तक कहा जा रहा था कि गूगल पहले हर्ष‍ित को एक साल की ट्रेनिंग देगी. जिसके दौरान उनकी सैलरी चार लाख रुपये प्रति माह होगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हर्ष‍ित की सैलरी 12 लाख रुपये प्रतिमाह होगी. हर्षित 7 अगस्त को अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे.

आपको बता दें कि हर्षित को प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया स्कीम के तहत 7 हजार रुपये का अवॉर्ड भी मिल चुका है. 
गूगल के इंकार के बाद सोशल मीडिया पर फैलनी वाली खबरों पर सवालिया निशाल लग गया है.

जॉब्‍स की और खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com