विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2021

जनरल नरवणे ने कहा, करियर विकल्प के रूप में सेना के बारे में युवाओं में अधिक जागरूकता पैदा की जानी चाहिए

थल सेना प्रमुख जनरल जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों के बारे में युवाओं में करियर विकल्प के रूप में अधिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है.

जनरल नरवणे ने कहा, करियर विकल्प के रूप में सेना के बारे में युवाओं में अधिक जागरूकता पैदा की जानी चाहिए
जनरल नरवणे ने कहा, करियर विकल्प के रूप में सेना के बारे में युवाओं में अधिक जागरूकता पैदा की जानी चाहिए
पुणे:

थल सेना प्रमुख जनरल जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को कहा कि सशस्त्र बलों के बारे में युवाओं में करियर विकल्प के रूप में अधिक जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है.

महाराष्ट्र एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित लड़कियों के लिए एक सैन्य-उन्मुखी स्कूल, रानी लक्ष्मीबाई मुलिंची सैनिकी शाला के रजत जयंती समारोह में डिजिटल तरीके से संबोधित करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि भारतीय रक्षा बल और सेना विशेष रूप से लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण में विश्वास करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी अधिकारियों और सैनिकों को लैंगिक पहचान की परवाह किए बिना राष्ट्र की सेवा करने और अपने कॅरियर की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए समान अवसर मिले.

महिला अधिकारी भारतीय सेना में विशिष्ट रूप से सेवा दे रही हैं और हमने उन्हें चुनौतीपूर्ण कार्यों में अधिकतम अनुभव देने के लिए कई कदम उठाए हैं. ''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com