भारतीय मूल के चार अमेरिकियों को उनकी उपलब्धियों और ‘‘असाधारण प्रतिबद्धता'' के लिए एक प्रतिष्ठित ‘यूएस फेलोशिप' से सम्मानित किया गया है. ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियर प्रदीप शर्मा, ब्राउन विश्वविद्यालय में एप्लाइड गणित की प्रोफेसर कविता रमण, हार्वर्ड विश्वविद्यालय और कोलंबिया विश्वविद्यालय में योजनाकार और शिक्षक दिलीप दा चुन्हा और डार्टमाउथ कॉलेज में पृथ्वी विज्ञान के प्रोफेसर मुकुल शर्मा को 2020 गुगेनहाइम फेलोशिप
(Guggenheim 2020 Fellowship) से सम्मानित किया गया है.
हर वर्ष लगभग 175 ऐसे फेलोशिप प्रदान किए जाते हैं. इस बार 173 लोगों को इस फेलोशिप के लिए चुना गया और इन लोगों का चयन तीन हजार लोगों में से किया गया. इस वर्ष इंजीनियरिंग श्रेणी में यह फेलोशिप पाने वाले प्रदीप ने कहा, ‘‘गुगेनहाइम फेलोशिप मेरे लिए एक आश्चर्य के रूप में सामने आई है. वह बहुत प्रतिस्पर्धी हैं, मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी.''
उनके विश्वविद्यालय के अनुसार प्रदीप के काम को लंबे समय से राष्ट्रीय मान्यता मिली हुई है. उन्हें उनके योगदान के लिए ‘सोसाइटी ऑफ इंजीनियरिंग साइंस' ने 2019 जेम्स आर राइस मेडल से भी सम्मानित किया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं