ईएसआईसी हरियाणा में युवाओं के लिए 185 पदों पर मौके, जल्द से जल्द करें आवेदन

ESIC Haryana Recruitment 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हरियाणा ने 185 पदों पर नौकरी निकाली है. शैक्षणिक योग्यता, उम्र और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां नीचे दी जा रही हैं, इन्हें ध्यान से पढ़ें...

ईएसआईसी हरियाणा में युवाओं के लिए 185 पदों पर मौके, जल्द से जल्द करें आवेदन

नई दिल्ली:

ESIC Haryana Recruitment 2022 : कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हरियाणा ने कुल 185 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां अपर डिवीजन क्लर्क (यूडीसी), स्टेनोग्राफर और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पद पर की जानी हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हरियाणा में नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन करें. आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो रही है , जो अगले महीने की 15 तारीख तक चलेगी.

अपर डिवीजन क्लर्कः 96 पद
योग्यताः  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. कंप्यूटर पर काम करना और डेटाबेस का उपयोग करना आना चाहिए. 

स्टेनोग्राफरः 13 पद
योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं या समकक्ष कक्षा पास की होनी चाहिए. इसके अलावा डिक्टेशन के लिए 10 मिनट में 80 शब्द प्रति मिनट लिखना और कंप्यूटर पर 50 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी के लिए और 65 शब्द प्रति मिनट हिंदी की टाइपिंग आनी चाहिए. 

मल्टी-टास्किंग स्टाफः 76पद
योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष बोर्ड से दसवीं पास की होनी चाहिए.

आयु सीमाःअपर डिवीजन क्लर्क औ स्टेनोग्राफर के लिए की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. वहीं मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 25 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

सैलरी 
अपर डिवीजन क्लर्क और स्टेनोग्राफर के लिए 25,5000 से 81,000 रुपये.
मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 18000 से 56,900 रुपये. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आवेदन प्रक्रियाः उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. 15 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है. उम्मीदवारों के पास 15 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन करने का समय है. 

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथिः 15 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 फरवरी 2022