सरकार के प्रकाशन विभाग के सहयोग से ऑल इंडिया रेडियो समाचार (All India Radio News) रोज़ शाम 4.20 बजे Employment News में प्रकाशित रिक्तियों पर एक कार्यक्रम प्रसारित करेगा. यह कार्यक्रम AIR के YouTube चैनल पर भी उपलब्ध होगा. Employment News सूचना और प्रसारण मंत्रालय की प्रमुख साप्ताहिक नौकरी पत्रिका है. यह विभिन्न सरकारी संगठनों, बैंकों, रेलवे, विश्वविद्यालयों आदि में नौकरी की रिक्तियों, नौकरी उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नौकरी उन्मुख परीक्षाओं से संबंधित प्रवेश नोटिस और भर्ती परीक्षा के परिणाम से संबंधित जानकारी प्रदान करता है.
The @airnewsalerts in collaboration with @DPD_India brings out an audio programme on vacancies published in Employment News Weekly.https://t.co/oL4613L3XI
— EMPLOYMENT NEWS (@Employ_News) October 6, 2020
अब तक Employment News साप्ताहिक पत्रिका अखबार और ऑनलाइन में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ही उपलब्ध है.
ऑल इंडिया रेडियो पर कार्यक्रम के माध्यम से Employment News की पहुंच लोगों के बीच बढ़ेगी और जिन उम्मीदवारों के पास ऑनलाइन संस्करण की सब्सक्रिप्शन नहीं है या अखबार तक जिनकी पहुंच नहीं है, उन्हें इससे फायदा होगा.
Employment News के ऑनलाइन संस्करण का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रति वर्ष 400 रुपये का भुगतान करना होगा. प्रिंट संस्करण के लिए फीस 530 रुपये प्रति वर्ष है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं