ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और मैकेनिस्ट के अपरेंटिस के लिए ऐसे करें आवेदन

ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और मैकेनिस्ट के अपरेंटिस के लिए ऐसे करें आवेदन

पूर्व मध्य रेलवे (ईस्ट सेंट्रल रेलवे - East Central Railway) ने फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर और मैकेनिस्ट के अपरेंटिस के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 20 अक्टूबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.
 
पदों का विवरण: कुल पद 50

क्र.सं.पदरिक्तयां
1फिटर25 पद
2मेकेनिस्ट5 पद
3वेल्डर16 पद
4इलेक्ट्रीशियन4 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं/ 12वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) पास होने का सर्टिफिकेट अनिवार्य है.
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है. नोट, आयु सीमा में किसी भी प्रकार की छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.
 
चयन प्रकिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन उनके मैट्रिक, हायर सेकेण्डरी (+2) और ITI में उनके प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा.
 
ऐसे करें आवेदन:
पूर्व मध्य रेलवे (ईस्ट सेंट्रल रेलवे - East Central Railway) में उपर्युक्त पदों पर अपरेंटिस करने के लिए अभ्यर्थी www.ecr.indianrailways.gov.in वेबसाईट पर उपलब्ध आवेदन फॉर्म (Application Form) को अच्छी तरह से भर कर आवश्यक दस्तावेजों के साथ 20 अक्टूबर, 2016 तक अपना आवेदन इस पते पर भेजें:
 
Workshop Personnel Officer
East Central Railway
Mechanical Workshop, Samastipur
Distt. Samastipur (Bihar), PIN - 848101
 
विस्तृत अधिसूचना के लिए 1–7 अक्टूबर, 2016 का Employement News देखें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com