DU UG Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय आज से शुरू करेगा मिड-एंट्री रजिस्ट्रेशन, देखें डिटेल्स

DU UG Admissions 2022: DU के अनुसार "दो दिवसीय विंडो अब शनिवार, 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4:59 बजे सोमवार, 7 नवंबर, 2022 तक सक्रिय रहेगी."

DU UG Admissions 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय आज से शुरू करेगा मिड-एंट्री रजिस्ट्रेशन, देखें डिटेल्स

DU UG Admission 2022: मिड-एंट्री योजना के माध्यम से, जो उम्मीदवार या तो सीएसएएस चरण I में आवेदन करने में विफल रहे या चरण II को पूरा नहीं कर सके, वे सीएसएएस के तीसरे दौर में भाग ले सकेंगे.

DU UG Admissions 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज, 5 नवंबर से मिड-एंट्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी. जिन उम्मीदवार के CSAS पोर्टल के माध्यम से पहले और दूसरे दौर में आवेदन नहीं हो सके, वे अपना आवेदन आधिकारिक वेबसाइट - admission.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर (शाम 4:59 बजे) निर्धारित की गई है. दिल्ली विश्वविद्यालय के अनुसार "दो दिवसीय विंडो अब शनिवार, 5 नवंबर को सुबह 10 बजे से सोमवार, 7 नवंबर, 2022 को शाम 4:59 बजे तक नए आवेदकों के लिए मिड-एंट्री के प्रावधान और उम्मीदवारों के लिए अपग्रेडेशन के विकल्प के साथ सक्रिय होगी जो पहले से ही दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन ले  चुके हैं."

Symbiosis यूनिवर्सिटी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, योग्यता और एप्लीकेशन लिंक देखिए

मिड-एंट्री योजना के माध्यम से, जो उम्मीदवार या तो सीएसएएस चरण I में आवेदन करने में विफल रहे या चरण II को पूरा नहीं कर सके, वे सीएसएएस के तीसरे दौर में भाग ले सकेंगे.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने राउंड थ्री आवंटन के लिए रिक्त सीटों की सूची भी जारी की है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- entry.uod.ac.in पर सीएसएएस राउंड 3 के खाली बचे हुए सीटों का विवरण देख सकते हैं. सीएसएएस की तीसरी मेरिट लिस्ट 10 नवंबर को जारी की जाएगी, उम्मीदवारों को 13 नवंबर तक सीटों को 'स्वीकार' करने का अवसर दिया जाएगा.

महाराष्ट्र MSBSHSE ने क्लास 10th, 12th के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख, देखें डिटेल्स

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली विश्वविद्यालय इस साल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से अंडरग्रेजुएट (UG) कोर्स में छात्रों को एडमिशन दे रहा है.