विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2023

DU Recruitment 2023: डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पद, 20 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म  

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के शहीद भगत सिंह कॉलेज  में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है.

DU Recruitment 2023: डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पद, 20 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म  
DU Recruitment 2023: डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पद
नई दिल्ली:

DU Recruitment 2023: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के शहीद भगत सिंह कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीयू की इस भर्ती के लिए शहीद भगत सिंह कॉलेज (SBSC) की आधिकारिक वेबसाइट sbsc.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2023 तक है. यह भर्ती अभियान के जरिए शहीद भगत सिंह कॉलेज (Shaheed Bhagat Singh College) में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 88 पदों को भरा जाएगा. DU Recruitment 2023 नोटिफिकेशन यहां देखें

CA Final, Inter Results 2023: सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, ICAI कल जारी करेगा रिजल्ट

रिक्तियों का विवरण

कॉमर्स: 36 पद

इकोनॉमिक्स: 15 पद

अंग्रेजी: 10 पद

भूगोल: 9 पद

हिंदी : 2 पद

इतिहास : 6 पद

गणित: 4 पद

राजनीति विज्ञान: 3 पद

पोलिटिकल साइंस: 3 पद

IGNOU Admit Card 2023: इग्नू बीएड, पीएचडी एडमिट कार्ड ignou.ac.in से डाउनलोड करें

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो. इसके साथ ही नेट या स्लेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. या पीएचडी डिग्री हो. योग्यता जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.

चयन प्रक्रिया

इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. 

GATE 2023: gate.iitk.ac.in पर जारी हुआ एडमिट कार्ड, Direct link 

आवेदन शुल्क

यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के आवेदकों और महिला आवेदकों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान करना होगा. 
आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. एक से अधिक विभाग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अलग-अलग आवेदन करने के साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान भी अलग-अलग करना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com