
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने ग्रेजुएट और 12वीं पास उम्मीदवारों से फार्मासिस्ट (होमियोपैथिक), कानूनी सहायक, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, मेट्रन और जेलर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. मेट्रन और जेलर पदों के लिए, केवल महिला और पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को ऑनलाइन पोर्टल dsssbonline.nic.in पर अपना आवेदन प्रस्तुत करना होगा. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर 2017 को शाम 5 बजे तक है. DSSSB का कहना है कि किसी भी अन्य तरीके से प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे और उसे खारिज कर दिया जाएगा.
पात्रता मानदंड
ग्रेड-II (DASS): 20-32 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक): साइंट में 10वीं पास और सरकारी बोर्ड या संस्थान से होमियोपैथिक फार्मेसी में डिप्लोमा कर चुके ऐसे उम्मीदवार जिनकी उम्र 27 साल से अधिक नहीं है वह इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
शिक्षा निदेशालय में कानूनी सहायक: बैचलर ऑफ लॉ में किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और लॉ में पांच साल की एकीकृत डिग्री प्राप्त ऐसे उम्मीदवार जिनकी उम्र 30 साल से अधिक नहीं है वह इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट: 18 से 27 साल तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जेल में मेट्रन: 18 से 27 साल तक के 12वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जेलर: 18 से 27 साल तक के 12वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को दो-स्तरीय परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर चुना जाएगा. लैंग्वेज पेपर्स को छोड़कर प्रश्न प्रत्र द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे.
DSSSB द्वारा आयोजित परीक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन / उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है.
पात्रता मानदंड
ग्रेड-II (DASS): 20-32 वर्ष आयु वर्ग के स्नातक इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
फार्मासिस्ट (होम्योपैथिक): साइंट में 10वीं पास और सरकारी बोर्ड या संस्थान से होमियोपैथिक फार्मेसी में डिप्लोमा कर चुके ऐसे उम्मीदवार जिनकी उम्र 27 साल से अधिक नहीं है वह इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
शिक्षा निदेशालय में कानूनी सहायक: बैचलर ऑफ लॉ में किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री और लॉ में पांच साल की एकीकृत डिग्री प्राप्त ऐसे उम्मीदवार जिनकी उम्र 30 साल से अधिक नहीं है वह इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जेल में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट: 18 से 27 साल तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जेल में मेट्रन: 18 से 27 साल तक के 12वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जेलर: 18 से 27 साल तक के 12वीं पास उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को दो-स्तरीय परीक्षा और कौशल परीक्षण के आधार पर चुना जाएगा. लैंग्वेज पेपर्स को छोड़कर प्रश्न प्रत्र द्विभाषी (हिंदी और अंग्रेजी) होंगे.
DSSSB द्वारा आयोजित परीक्षाओं का पुनर्मूल्यांकन / उत्तर पुस्तिकाओं का पुन: मूल्यांकन का कोई प्रावधान नहीं है.
जॉब्स की और खबरों के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं