DMW पटियाला भर्ती 2021: डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स पटियाला ने ऑनलाइन मोड के माध्यम से 182 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. यह डीजल लोको आधुनिकीकरण वर्क्स पटियाला भर्ती 2021 ऑनलाइन आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर 9 मार्च 2021 से 31 मार्च 20211 तक उपलब्ध होगा. यहां पढ़ें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.
जरूरी तारीखें
आवेदन करने की आखिरी तारीखें- 31 मार्च 2021
इलेक्ट्रीशियन: 70 पोस्ट
मैकेनिक: 40 पद
मशीनिस्ट: 32 पोस्ट
फिटर: 23 पद
वेल्डर: 17 पद
योग्यता
इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट, फिटर ट्रेड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% के साथ कक्षा 12वीं पास की हो. वहीं वेल्डर ट्रेड के पद पर आवेदन करने के लिए 8वीं पास की हो.
सैलरी
प्रशिक्षण का प्रथम वर्ष: 7000 रुपये प्रति माह
प्रशिक्षण का दूसरा वर्ष: 7000 रुपये प्रति माह
प्रशिक्षण का तीसरा वर्ष: 8050 रुपये प्रति माह
आवेदन फीस
आवेदन करने के समय, उम्मीदवार को 100 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. एससी / एसटी / शारीरिक रूप से विकलांग / महिला व्यक्तियों को किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य आवेदक 31 मार्च 2021 को या उससे पहले निर्धारित आवेदन प्रारूप के माध्यम से डीजल लोको मॉडर्नाइजेशन वर्क्स पटियाला जॉब अधिसूचना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं