विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2017

DIPSRU Recruitment: 20 पदों पर निकाली गई हैं नियुक्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

सेक्शन ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर निकली गई हैं नियुक्तियां, ऑनलाइन करना होगा आवेदन

DIPSRU Recruitment: 20 पदों पर निकाली गई हैं नियुक्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक
प्रतीकात्मक फोटो
Education Result
नई दिल्ली: Delhi Institute of Pharmaceutical Sciences and Research University (DIPSRU) ने सेक्शन ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर 20 भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं. यह सभी नियुक्तियां नियमित आधार पर की जाएंगी. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 08 दिसंबर है. ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: SSC Recruitment: 3259 पदों के लिए निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

सेक्शन ऑफिसर    पद 02
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,600 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 30 साल

शैक्षणिक योग्यताः 
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन
न्यूनतम तीन साल का अनुभव यूनिवर्सिटी/रिसर्च इंस्टीट्यूट/सरकारी विभाग/ पीएसयू/ नामचीन कंपनी के एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन/ जनरल एडमिनिस्ट्रेशन /पर्चेज/अकाउंट/ फाइनेंस/ आईटी/ बैंकिंग/मार्केटिंग में होना चाहिए.

वांछनीयः एलएलबी या बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन  या एमसीए/पीजीडीसीए या सीए (इंटर)/आईसीडब्ल्यूए (इंटर) को वरीयता दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: IPC Recruitment: 14 पदों पर निकली भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक 

ऑफिस असिस्टेंट पद 05
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,900)
उम्र सीमाः 18 से 27 साल 
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास होना चाहिए
अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड
कंप्यूटर में योग्यता रखने वाले को वरीयता मिलेगी

डाटा एंट्री ऑपरेटर    पद 02
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,900)
उम्र सीमाः 18 से 27 साल 
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास 
डाटा हैंडलिंग और प्रोसेसिंग में एक साल का अनुभव 
अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड
वांछनीयः एमएस ऑफिस में काम करने की बेहतर जानकारी

यह भी पढ़ें: CSIR-NGRI Recruitment:17 खाली पदों पर निकाली गई भर्तियां,जल्द करें आवेदन 

कंप्यूटर प्रोग्रामर    पद    01
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,800 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल

शैक्षणिक और अनिवार्य योग्यताः बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग)/कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए (आईटी)/डीओईएसीसी, बी लेवल के साथ कंप्यूटर ऑपरेशन में तीन साल का अनुभव।
अथवा फॉर्मेसी साइंस या इससे जुड़े साइंस में ग्रेजुएशन या समकक्ष के साथ चार साल का कंप्यूटर ऑपरेशन में अनुभव
अथवा साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर एप्लिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और कंप्यूटर ऑपरेशन में तीन साल का काम करने का अनुभव.

असिस्टेंट कंप्यूटर प्रोग्रामर    पद    01
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,600 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 30 साल
शैक्षणिक योग्यताः बी.टेक (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग)/कंप्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीए (आईटी)/
या
कंप्यूटर एप्लिकेशन में ग्रेजुएशन,बीएससी (इलेक्ट्रॉनक्सि)/ बीएससी (आईटी)/ बीएससी (मैथ)/ या बीफॉर्मा ड्रग डिजाइन में अनुभव के साथ
अथवा
कंप्यूटर साइंस में तीन वर्षीय कोर्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स डाटा प्रोसेसिंग में दो साल का अनुभव होना चाहिए
या
डीओईएसीसी से ए लेवल डिप्लोमा के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स डाटा प्रोसेसिंग में एक साल का अनुभव होना चाहिए

यह भी पढ़ें: RIMS Ranchi Recruitment: 28 पदों के लिए मांगे गए आवेदन, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

लैब अटेंडेंट    पद 02
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,800)
उम्र सीमाः 18 से 27 साल 
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10वीं पास होना चाहिए
वांछनीयः 
मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास 
सरकारी संस्थान/यूनिवर्सिटी में काम करने का अनुभव
लेबोरेट्री में जीव-जन्तुओं की देखरेख या केमिकल के रखरखाव में अनुभव को वरीयता 

सिक्यूरिटी ऑफिसर    पद 01
वेतनमानः 9,300-34,800 रुपये (ग्रेड पे 4,600 रुपये)
उम्र सीमाः अधिकतम 30 साल
अनिवार्य योग्यताः किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से ग्रेजुएशन के साथ सेना/ अर्द्ध सैनिक बल/सरकारी संस्थान/शिक्षण/निजी संस्थान में सुपरवाइजरी पोजीशन में पांच साल का अनुभव होना चाहिए
सेना/ अर्द्ध सैनिक बल या संघीय सेवा में अनुभव के साथ आर्म्स लाइसेंस रखने वाले को वरीयता दी जाएगी
वांछनीयः
आग से बचाव, भूकंप, बाढ़ और रेस्क्यू ऑपरेशन की ट्रेनिंग और उसे संभालने का अनुभव
मान्यता प्राप्त संस्थान से फायर सेफ्टी/सिक्यूरिटी ऑपरेशन और डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें: BHEL Recruitment: 250 खाली पदों के लिए मांगे गए आवेदन, जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध

ईपीएबीएक्स ऑपरेटर    01
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,900)
उम्र सीमाः 18 से 27 साल 
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास 
ईपीएबीएक्स मशीन को ऑपरेट करने का दो साल का अनुभव होना चाहिए
आवाज अच्छी होने के साथ अंग्रेगी और हिन्दी में धाराप्रवाह बोलना आता हो

चपरासी पद    03
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,800)
उम्र सीमाः 18 से 27 साल 
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10वीं पास होना चाहिए
वांछनीयः मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 12वीं पास 
सरकारी संस्थान/यूनिवर्सिटी में काम करने का अनुभव
लेबोरेट्री में जीव-जन्तुओं की देखरेख या केमिकल के रखरखाव में अनुभव को वरीयता

रसोइया    पद 01
वेतनमानः 5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,900)
उम्र सीमाः 18 से 27 साल 
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10वीं पास होना चाहिए
नामचीन गेस्ट हाउस या होटल में इंडियन और वेस्टर्न खाना बनाने का अनुभव हो
बेहतर स्वास्थ्य हो और साफ-सफाई का ध्यान रखता हो
वांछनीयः कैटरिंग या कूकिंग में मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट रखने वाले को प्राथमिकता मिलेगी

ड्राइवर    पद 01
वेतनमानः5,200-20,200 रुपये (ग्रेड पे 1,900)
उम्र सीमाः 18 से 27 साल 
अनिवार्य योग्यताः मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी से 10वीं पास होना चाहिए
वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखने के साथ मोटर मैक्निज्म की जानकारी रखता हो। (वाहन में छोटी खराबी आदि ठीक कर सकता हो)
वाहन या कार चलाने का तीन साल का अनुभव होना चाहिए
यूनिवर्सिटी के नजदीक रहने वाले और क्लास वन ऑफिसर के ड्राइवर के रूप में काम किया हो
नोटः उम्मीदवार का ड्राइविंग टेस्ट भी लिया जाएगा

ऐसे करें आवेदन
संस्थान की वेबसाइट  www.dpsru.ac.in  पर जाकर संबंधित नर्दिेश के अनुसार आवेदन करें
आवेदन करने के पहले फोटो,हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को स्कैन करके रख लें
आवेदन केवल ऑनलाइन करना है और किसी भी तरह का दस्तावेज नहीं भेजना है

VIDEO: योगी ने कहा योग्यता के आधार पर दी जाएंगी नौकरी


ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 8 दिसंबर शाम चार बजे तक ही होगा
ऑनलाइन आवेदन की एक कॉपी अपने पास रख लें जिससे जरूरत पर दिखा सकें

ध्यान दें
कंपनी का नामः दिल्ली फॉर्मास्यूटिकल साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी 
पदः20
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं
आवेदन की अंतिम तिथिः 8 दिसंबर
वेबसाइटः  www.dpsru.ac.in 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: