12वीं पास के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली नौकरी, सैलरी 19 हजार रुपये महीना

दिल्ली यूनिवर्सिटी के जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

12वीं पास के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में निकली नौकरी, सैलरी 19 हजार रुपये महीना

दिल्ली यूनिवर्सिटी में इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 27 साल तय की गई है.

खास बातें

  • अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
  • अधिक जानकारी के लिए DU की ऑफिशियल वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
  • भर्ती के लिए आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 27 साल तय की गई है.
नई दिल्ली:

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने सीआईसी प्रोजेक्ट के लिए जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 सितंबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने जूनियर असिस्टेंट पोस्‍ट के 2 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है. इन पदों पर भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट (www.du.ac.in) चेक कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता :
दिल्ली यूनिवर्सिटी के जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वदिद्यालय या संस्थान से 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक को टाइपिंग, एमएस ऑफिस, एक्सेल, पावर प्वाइंट और टैली की भी जानकारी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : एम्‍स जोधपुर में कई पदों पर निकली वैकेंसी, डायरेक्ट इंटरव्यू से होगी भर्ती

आयु सीमा :
दिल्ली यूनिवर्सिटी के जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अधिकतम आयु सीमा 27 साल तय की गई है.

आवेदन शुल्क :
इन पदों पर सभी वर्गों के उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं.

चयन प्रक्रिया :
दिल्ली यूनिवर्सिटी के जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसका आयोजन 16 सितंबर 2017 को दिल्ली में किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए अधिकतम 60 उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा और इसकी सूची दिल्ली यूनिवर्सिटी की सीआईसी वेबसाइट पर 14 सितंबर 2017 को जारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: MP में 12वीं पास के लिए असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर निकली नौकरी, ऑनलाइन करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन :
दिल्ली यूनिवर्सिटी के जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक और योग्‍य उम्मीदवार दिज्ञप्ति के साथ दिए गए बायोडाटा के फॉर्मेट को डाउनलोड करके विधिवत रूप से भरकर भेज सकते हैं. आवेदक को पूरी तरह से भरे बायोडाटा को cicprojects17@gmail.com पर मेल करना होगा.

जॉब की अन्य खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com