विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2017

CSMCRI Recruitment 2017: 08 पदों पर निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

इन भर्तियों को लेकर 20 दिसंबर को कैंपस में ही होना है वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन

CSMCRI Recruitment 2017: 08 पदों पर निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन 
प्रतीकात्मक चित्र
भावनगर: CSIR के संस्थान सेंट्रल साल्ट एंड मरीन केमिकल्स रिसर्च इंस्टीट्यूट(CSMCRI), भावनगर (गुजरात) में जूनियर रिसर्च फेलो और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पर आवेदन मांगे गए हैं. आठ पदों के लिए निकाली गई भर्तियों को लेकर 20 दिसंबर को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन होना है. इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि और समय पर पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं.  इन पदों की विज्ञापन संख्या IMC/2017/November है. 

यह भी पढ़ें: 849 पदों पर निकली हैं भर्तियां, पढ़ें कब तक कर सकेंगे आवेदन

जूनियर रिसर्च फेलो/प्रोजेक्ट असिस्टेंट-II, कुल पद : 08
योग्यता : जेआरएफ के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री में एमएससी डिग्री प्राप्त हो. साथ ही नेट/गेट  उत्तीर्ण हो. 
- प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए  न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ केमिस्ट्री में एमएससी हो.
-मासिक वेतन : 25000 रुपये.
आयुसीमा : जेआरएफ के लिए 28 वर्ष और प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए 30 वर्ष.
आवेदन शुल्क : देय नहीं.

आवेदन प्रक्रिया 
- सबसे पहले वेबसाइट (www.csmcri.org) पर लॉगइन करें. फिर जॉब्स सेक्शन पर क्लिक करें.
- नए वेबपेज पर Post: Junior Research Fellow (JRF)/PA-IIDated: 2017-11-28 शीर्षक दिखाई देगा. इसमें दिए रीड मोर लिंक पर क्लिक करें. 
- इस तरह पूरा विज्ञापन खुल जाएगा. इसे ध्यान से पढ़ लें और अपनी योग्यता जांच लें.
- इंटरव्यू वाले दिन अपना बायोडाटा लेकर पहुंचे. साथ ही अपने सभी शैक्षणिक और अनुभव के प्रमाणपत्रों की मूल और फोटोकॉपी लेकर पहुंचे. 
- आप चाहें तो अपना सीवी ईमेल के जरिए भी भेज सकते हैं. ईमेल पता है rkureshy@csmcri.res.in / ankush@csmcri.res.in 

यह भी पढ़ें: CISF ने निकाली कॉन्स्टेबल के 332 पदों पर भर्तियां

खास तिथि
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि : 20 दिसंबर 
समय : सुबह 9:30 बजे से 

VIDEO: यहां मची स्नान के दौरान भगदड़



स्थान : सीएसएमसीआरआई, गिजूभाई बधेखा मार्ग, भावनगर-364002, गुजरात
अधिक जानकारी यहां
फोन : 0278-2567760/ 2568923/ 2565106
वेबसाइट :  www.csmcri.org

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
CSMCRI Recruitment 2017: 08 पदों पर निकली है भर्तियां, जल्द करें आवेदन 
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com