CRPF Recruitment 2020: सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) ने हेड कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर (SI), इंस्पेक्टर और असिस्टेट सब इंस्पेक्टर (ASI) के पदों पर भर्ती निकाली हैं. आधिकारिक सूचना के मुताबिक, सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force Recruitment) की इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए करीब 789 पदों भर्तियां की जाएंगी. भर्ती पाने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीआरपीएफ पैरामेडिकल रिक्रूटमेंट 2020 के लिए 20 जुलाई से ऑफलाइन ही आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है. ध्यान रखें कि 31 अगस्त के बाद किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिस में योग्यता, क्वालिफिकेशन, आयु सीमा समेत जरूरी जानकारी जरूर देख लें.
CRPF Vacancy 2020: जरूरी तारीखें
- भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत- 20 जुलाई 2020
- आवेदन की अंतिम तारीख- 31 अगस्त 2020
- लिखित परीक्षा की तारीख- 20 दिसंबर
वैकेंसीज डिटेल्स
कुल पदों की संख्या: 789
इंस्पेक्टर (डायटीशियन) - 1 पद
सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) - 175 पद
सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर) - 8 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) - 84 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फीजियोथेरेपिस्ट) - 5 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (डेंटल टेक्नीशियन) - 4 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लैब टेक्नीशियन) - 64 पद
असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर / इलेक्ट्रो कार्योग्राफी टेक्नीशियन - 1 पद
हेड कांस्टेबल (फीजियोथेरेपी / नर्सिंग असिस्टेंट / मेडिक) - 99 पद
हेड कांस्टेबल (एएनएम / मिडवाइफ) - 3 पद
हेड कांस्टेबल (डायलिसिस टेक्नीशियन) - 8 पद
हेड कांस्टेबल (जूनयिर एक्स-रे असिस्टेंट) - 84 पद
हेड कांस्टेबल (लैब असिस्टेंट) - 5 पद
हेड कांस्टेबल (इलेक्ट्रीशियन) - 1 पद
हेड कांस्टेबल (स्टीवर्ड) - 3 पद
कांस्टेबल (मसालची) - 4 पद
कांस्टेबल (कुक) - 116 पद
कांस्टेबल (सफाई कर्मचारी) - 121 पद
कांस्टेबल (धोबी) - 5 पद
कांस्टेबल (डब्ल्यू/सी) - 3 पद
कांस्टेबल (टेबल ब्वॉय) - 1 पद
हेड कांस्टेबल (वेटनरी) - 3 पद
हेड कांस्टेबल ( लैब टेक्नीशियन)- 1 पद
हेड कांस्टेबल (रेडियोग्राफर)- 1 पद
भर्ती के लिए आयु सीमा
- सब इंस्पेक्टर- 30 साल
- असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर- 20 से 25 साल
- हेड कांस्टेबल- 18 से 25 साल
- हेड कांस्टेबल (जूनियर एक्सरे असिस्टेंट / लेबोरेटरी असिस्टेंट / इलेक्ट्रीशियन) - 20 से 25 साल
- हेड कांस्टेबल (स्टीवर्ड) और कांस्टेबल -18 से 23 साल
ऐसे करें आवेदन
योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई से 31 अगस्त तक आवेदन पत्र के साथ सभी संबंधित दस्तावेजों की फोटोकॉपी और 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ को "DIGP, Group Center, CRPF, Bhopal, Village-Bangrasia, Taluk-Huzoor, District-Bhopal, MP-462045" पर भेज दें. परीक्षा का नाम "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पैरामेडिकल स्टाफ परीक्षा, 2020" लिफाफे के ऊपर लिखा होना चाहिए.
आवेदन शुल्क -
ग्रुप बी के आवदेन के लिए फीस- 200 रुपए
ग्रुप सी के लिए आवेदन फीस -100 रुपए
एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं