Coronavirus: कोरोनावायरस महामारी के चलते सभी तरह के एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं. हालांकि, 31 मई को होने वाले सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी एग्जाम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने केंद्र से सिविल सर्विस एग्जाम की फाइनल तारीख को क्लियर करने के लिए कहा है. शशि थरूर ने ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को ट्वीट में टैग करके 31 मई को होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पर स्पष्टीकरण मांगा है.
उन्होंने बताया कि उनसे सिविल सर्विस का प्रीलिमिनरी एग्जाम देने वाले कई उम्मीदवार पूछ रहे हैं कि क्या कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से एग्जाम पोस्टपोन किया जा रहा है या नहीं.
Each year about 9 lakh students appear for the coveted UPSC exams to join the prestigious civil services. But so far no aspirant has a clue whether the Preliminary exam will go ahead as scheduled on May 31st or be postponed. @DrJitendraSingh please clarify, am deluged w/queries!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) April 10, 2020
शशि थरूर ने अपने ट्वीट में लिखा, " सिविल सर्विस में शामिल होने के लिए हर साल 9 लाख स्टूडेंट्स UPSC का एग्जाम देते हैं. लेकिन अभी तक उम्मीदवारों के पास एग्जाम से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है कि क्या प्रीलिमिनरी एग्जाम अपने शेड्यूल के मुताबिक 31 मई को ही आयोजित किया जाएगा या फिर ये परीक्षा स्थगित की जाएगी."
बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सभी तरह के रिक्रूटमेंट एग्जाम कोरोनावायरस की वजह से स्थगित कर दिए हैं. हालांकि, इस एग्जाम के बारे में कमीशन ने आखिरी बार जानकारी मार्च के महीने में दी थी. इसके बाद से सिविल सर्विस एग्जाम के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.
हर साल सिविल सर्विस एग्जाम के लिए करीब 9 लाख उम्मीदवार आवेदन करते हैं, जिनमें से करीब 50 फीसदी उम्मीदवार एग्जाम छोड़ देते हैं. हालांकि, इस बार UPSC ने उम्मीदवारों को आवेदन करने के एक सप्ताह बाद एप्लीकेशन वापस लेने का मौका दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं