CISF में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में हेड कॉन्स्टेबल पदों पर पूर्वोत्तर भारत के उम्मीदावार आज शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं.

CISF में कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख, ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri: CISF मे स्पोर्ट्स कोटे के तहत कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी.

खास बातें

  • सीआईएसएफ हेड कॉन्स्टेबल पदों पर है भर्ती
  • पूर्वोत्तर भारत के उम्मीदवार शाम पांच बजे तक कर सकतें हैं अप्लाई
  • आवेदन के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में निकले हेड कॉन्स्टेबल पद (CISF Head Constable) के लिए आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जाएगी. देश के अन्य हिस्सों के लिए आवेदन समाप्त हो चुके हैं. हालांकि पूर्वोत्तर भारत के उम्मीदावार आज शाम 5 बजे तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. सीआईएसएफ द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 300 पदों पर भर्ती की जाएगी. नोटिफिकेशन में हर एक स्पोर्ट्स के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए रिक्त पदों की संख्या दी गई है. जिन खेलों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, बास्केटबॉल, जिम्नास्टिक, फुटबॉल, हॉकी, हैंडबॉल, जूडो, कबड्डी, शूटिंग, स्वीमिंग, वॉलीबॉल, भारतोलन, कुश्ती, ताइक्वांडो शामिल हैं. 

बता दें कि जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें बदलाव किया जा सकता है. बदलाव किए जान की स्थिति में cisfrectt.in पर सूचित किया जाएगा. 

योग्यता
शैक्षणिक  योग्यता की बात की जाए तो उम्मीदावार 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही राज्य/राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए. उम्मीदवार की योग्यता में फिजिकल और मैडिकल स्टैंडर्ड भी लागू होंगे. आवेदन वे ही उम्मीदवार करें जिन्होंने 16  नवंबर 2017 को या उसके बाद खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया हो. 

आयु
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2019 तक 18 से 23 के बीच की होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की राहत दी जाएगी.

आवेदन फीस
आवेदन फीस 100 रुपये रखी गई. हालांकि एससी,एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.

वेतन
इन पदों पर वेतन की बात की जाए तो पे मैट्रिक्स लेवल -4 (25500 से 81100 रुपरये)  के तहत चयनित उम्मीदवारों को वेतन दिया जाएगा. साथ ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाल भत्ते भी दिए जाएंगे. 

Sarkari Naukri: राजस्व और भूमि सुधार विभाग में 1767 पदों पर निकली वैकेंसी, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवार का चयन -
1. स्पोर्टस इवेंट में ट्रायल टेस्ट 
2. प्रोफिशिएंसी टेस्ट
3. अंतिम चयन
4. मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस तरह करें आवेदन
इच्छुक लोगों को आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित खेल के अधिकारी को भेजने होंगे. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.