Chhattisgarh Public Service Commission Recruitment: विभाग ने 59 पदों के लिए मांगे हैं आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

Chhattisgarh Public Service Commission Recruitment: विभाग ने 59 पदों के लिए मांगे हैं आवेदन

इंटरव्यू देते उम्मीदवार की फाइल फोटो

खास बातें

  • इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उम्मीदवार
  • मेरिट लिस्ट तय करेगी फाइनल उम्मीदवारों का नाम
  • दूसरे राज्यों के लिए उम्र की सीमा अलग
नई दिल्ली:

छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमिशन (CGPSC) ने कुल 59 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी है. पद और योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है.....

यह भी पढ़ें: बैंक पीओ के पद पर निकली हैं 500 भर्तियां, यहां से करें आवेदन 

यहां से करें आवेदन- इच्छुक उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

इतनी होनी चाहिए योग्यता- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, मैथ, कंप्यूटर साइंस, एग्रीक्लचर या किसी अन्य सामान विषय में से किसी एक बैचलर की डिग्री होना जरूरी है. 

यह भी पढ़ें: 2258 पदों पर निकली हैं बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. 

इन पदों के लिए निकले हैं आवेदन- विभाग ने असिस्टेंट फॉरेस्ट गार्ड और फॉरेस्ट रेंजर के पद पर भर्तियां निकाली हैं.

VIDEO: शिक्षकों ने विश्वविद्यालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन


इतना देना होगा आवेदन शुल्क- इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग व दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 400 रुपये जबकि अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदक डेबिट व क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई-चालान के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com