विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

10वीं पास के लिए डाक विभाग में 2492 पदों पर निकली नौकरी, ऑनलाइन करें आवेदन

ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन दसवीं में प्राप्‍त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

10वीं पास के लिए डाक विभाग में 2492 पदों पर निकली नौकरी, ऑनलाइन करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग (India Post) ने छत्तीसगढ़ पोस्‍टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) के पोस्‍ट पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 20 अक्टूबर, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. भारतीय डाक ने ग्रामीण डाक सेवक के 2492 पदों के लिए आवेदन मंगाया है.

शैक्षणिक योग्यता :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं की डिग्री होनी चाहिए. इससे ज्‍यादा क्‍वालिफिकेशन वाले कैंडिडेट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्‍हें अलग से प्राथमिकता नहीं दी जाएगी.

आयु सीमा :
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु सीमा की गणना 19 अक्टूबर 2017 के आधार पर की जाएगी.

चयन प्रक्रिया :
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन दसवीं में प्राप्‍त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- IBPS Clerk 2017: निकली 7000 पदों पर भर्तियां, लास्‍ट डेट है 3 अक्‍टूबर

आवेदन शुल्‍क :
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन को 100 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा. आवेदक शुल्‍क किसी भी मुख्‍य डाकघर में जमा कराया जा सकता है. एससी, एसटी, विकलांग, और महिला अभ्‍यर्थियों को शुल्‍क का भुगतान नहीं करना होगा.

ऐसे करें आवेदन :
भारतीय डाक (India Post) के छत्तीसगढ़ पोस्‍टल सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्‍छुक अभ्‍यर्थी भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट (http://www.appost.in) पर 20 अक्टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए भारतीय डाक की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.

जॉब की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com