छत्तीसगढ़ के राजकीय कॉलेजों के 1384 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, CM ने की घोषणा

छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से खाली पदों को भरने जा रही है. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है.

छत्तीसगढ़ के राजकीय कॉलेजों के 1384 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, CM ने की घोषणा

प्रतिकात्मक चित्र

नई दिल्ली :

अगर आप छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में बतौर शिक्षक नौकरी पाना चाहते हैं तो आपका सपना जल्द ही साकार हो सकता है. छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के शासकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से खाली पदों को भरने जा रही है. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है. मुख्यमंत्री के अनुसार प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में लंबे समय से रिक्त 1384 पदों को शीघ्र भरने के निर्देश उच्च शिक्षा विभाग को दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पीएससी के माध्यम से इन रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि राज्य के कॉलेजों में ये पद लंबे समय से खाली पड़े हैं. इसका खामियाजा कहीं न कहीं छात्रों को उठाना पड़ रहा है.

ISRO Recruitment 2019: इसरो में साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

शिक्षकों के अभाव में पठन-पाठन पर भी असर पड़ रहा था. अब जल्द शिक्षकों की नियुक्ति से अगले सत्र से पठन-पाठन की गाड़ी के ट्रैक पर लौटने की उम्मीद है. आपको बता दें कि  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने  साइंटिस्ट/इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. कुल 18 पदों पर भर्ती की जाएगी. BE/ B.Tech कर चुके लोग इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 जनवरी 2019 है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Gail Recruitment 2018: इंजीनियर और ऑफिसर के 176 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, ऐसे करें अप्लाई