CGPSC State Service Mains 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल सर्विस मेंस का रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. इंटरव्यू के लिए कुल 703 उम्मीदवारों को चुना गया है. जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस मेंस परीक्षा परीक्षा में भाग लिया है, वे छत्तीसगढ़ पीसीएस रिजल्ट 2023 का पीडीएफ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. पीडीएफ में सफल उम्मीदवारों का रोल नंबर, नाम एवं डेट ऑफ बर्थ है. जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज है केवल वे ही इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे.
CGPSC Result 2023: डायरेक्ट लिंक
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
सीजीपीएससी मेंस परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों का इंटरव्यू से एक दिन पहले डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को अपने ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के साथ आयोग में उपस्थित होना होगा. जो उम्मीदवार एक दिन पहले डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन नहीं कराएंगे, वह इंटरव्यू में शामिल नहीं हो सकेंगे.
जून में हुई थी परीक्षा
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 24 से 26 जून तक हुई थी. इस परीक्षा में 3597 उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाल की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. वहीं 27 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा 242 पदों के लिए आयोजित की गई थी. बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पिछले साल 17 सेवाओं के लिए 242 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया था.
छत्तीसगढ़ स्टेट सर्विस मेंस रिजल्ट 2023 रिडल्ट कैसे चेक करें (How to download CGPSC result 2023)
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
अगले पेज पर WRITTEN EXAM RESULT -STATE SERVICE (MAINS) EXAM-2023 (29-09-2024) लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
अंत में रिजल्ट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं