CGPSC Civil Judge Mains 2023: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सिविल जज मेंस रिजल्ट 2023 घोषित कर दिया है. इंटरव्यू राउंड के लिए 151 उम्मीदवारों को चुना गया है. जिन उम्मीदवारों ने छत्तीसगढ़ सिविल जज मुख्य परीक्षा में भाग लिया है, वे अपना रिजल्ट सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. अगस्त में हुई थी छत्तीसगढ़ सिविल जज मुख्य परीक्षा. CGPSC Civil Judge Mains Result 2023: डायरेक्ट लिंक
सीजीपीएससी सिविल जज मेंस परीक्षा में कुल 151 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं, जो चयन प्रक्रिया के अगले राउंड में भाग लेंगे. चयन प्रक्रिया का अगला और अंतिम चरण इंटरव्यू राउंड है. आयोग ने अभी तक सिविल जज इंटरव्यू की तारीख का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि इस महीने तक इंटरव्यू की तारीख जारी कर दी जाएगी.
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा सीजीपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 25 अगस्त से किया गया था. यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली थी. बता दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए छत्तीसगढ़ में सिविल जज के कुल 49 पदों को भरा जाना है.
सीजीपीएससी सिविल जज मेन्स रिजल्ट 2023 कैसे डाउनलोड करें (How to download CGPSC Civil Judge Mains Result 2023)
सीजीपीएससी सिविल जज मेन्स रिजल्ट 2023 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर सिविल जज मेन्स रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब सीजीपीएससी रिजल्ट चेक कर, डाउनलोड करें.
अंत में सीजीपीएससी सिविल जज मेन्स रिजल्ट 2023 रिजल्ट के प्रिंटआउट को भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं