छत्तीसगढ़ बोर्ड (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा का एडमिट कार्ड (CGBSE Admit Card 2019) जारी कर दिया है. 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी किया गया है. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 10वीं (CGBSE Class 10) की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेगी. जबकि 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च तक चलेगी. परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट्स को सुबह 9 बजे से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा. स्टूडेंट्स को आंसर शीट 9 बजकर 5 मिनट पर दी जाएगी. जबकि क्वेश्चन पेपर 9 बजकर 25 मिनट पर दिए जाएंगे. स्टूडेंट्स 9 बजकर 30 मिनट से आंसर लिख पाएंगे.
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
CGBSE 10th Admit Card
CGBSE 12th Admit Card
CGBSE Admit Card ऐसे भी कर सकते हैं डाउनलोड
स्टेप 1: स्टूडेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए प्रवेश पत्र - हाई स्कूल मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 या प्रवेश पत्र - हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा वर्ष 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर डालकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
अन्य खबरें
CSIR UGC NET June 2019: 6 जून को होगी नेट परीक्षा, ऐसे करें आवेदन
NIOS DELED Result: मोबाइल पर एक क्लिक में चेक करें रिजल्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं