विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

Intelligence Bureau (IB) में सहायक खुफिया अधिकारी की बम्पर वैकेंसी, 24 सितंबर तक करें आवेदन

Intelligence Bureau (IB) में सहायक खुफिया अधिकारी की बम्पर वैकेंसी, 24 सितंबर तक करें आवेदन
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग (Intelligence Bureau – IB) ने Junior Intelligence Officer Grade II (Technical ) के 320 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों/रिक्तियों का विवरण:
रिक्तियों की संख्याअनारक्षित (General)अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)अनुसूचित जाति (SC)अनुसूचित जनजाति (ST)कुल (Total)
    190    43    57    30    320
 

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने:
1. Maths और Physics के साथ 12वीं पास किया हो और
2. Radio Technician या Electronics या Electronics & Communication में ITI उत्तीर्ण किया हो.

आयु सीमा:
विज्ञप्ति के अनुसार इन पदों आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 27 वर्ष निर्ध्रारित की गई है. उम्र में छूट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1अनारक्षित (सामान्य) वर्ग50 रुपये
2अन्य पिछड़ा वर्ग50 रुपये
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
5महिला (सभी वर्ग)कोई शुल्क नहीं
 
नोट: आवेदन शुल्क State Bank of India की किसी भी शाखा में चालान के माध्यम से जमा करना है.

चयन प्रक्रिया:
योग्य अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
उम्मीदवार से केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे हैं. इसके लिए आवेदक Intelligence Bureau की आधिकारिक वेबसाईट www.mha.nic.in पर लॉग-इन कर 24 सितम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com