Central Bank Recruitment 2024: बैंक की नाइन टू फाइव वाली नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India) ने एफएलसीसी इनचार्ज (FLCC) यानी फाइनेंशियल लिटरेसी और काउंसलिंग सेंटर पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां अनुबंध पर एक साल के लिए की जाएंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार एफएलसीसी इनचार्ज पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री का होना जरूरी है. वहीं 64 साल से नीचे वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा. इस भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 दिसंबर 2024 है.
CBI Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का वीआरएस पर सेवानिवृत्त हुए हों या कम से कम 20 वर्ष की सेवा के साथ सेवानिवृत्ति प्राप्त की हो, जिसमें से कम से कम 15 वर्ष अधिकारी संवर्ग में रहे हों. उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
CBI Recruitment 2024: कितनी होगी मंथली सैलरी
चुने गए उम्मीदवारों को 25000 रुपये मासिक आय दी जाएगी. इसके अलावा मोबाइल, वाहन आदि के लिए 500 रुपये प्रति माह की एकमुश्त राशि का भुगतान किया जाएगा.
CBI Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को भरा हुआ आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. उम्मीदवारों को मांगे गए सभी प्रासंगिक और सहायक दस्तावेजों के साथ नियत तिथि पर या उससे पहले आवेदन जमा करना होगा. भेजे जाने वाले लिफाफ पर एप्लिकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ रिक्रूटमेंट एड इनचार्ज ऑफ एफएलसीसी ऑन कॉन्ट्रैक्ट लिखा होना चाहिए. यहां भेजें आवेदन: रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रीजनल ऑफिस-7 सिविल लाइन्स, सागर (मध्य प्रदेश)
UPSSSC मुख्य सेविका पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, साक्षात्कार 17 दिसंबर से 13 फरवरी तक चलेगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं