विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2018

स्टेट बैंक ने इन पदों पर निकाली बंपर वेकेन्सी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. 

स्टेट बैंक ने इन पदों पर निकाली बंपर वेकेन्सी, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
SBI ने जूनियर एसोसिएट के पदों पर वेकेन्सी निकाली है
बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए स्टेट बैंक में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बंपर वेकेन्सी निकालने का ऐलान किया  है. इसके लिए एसबीआई ने नोटिफकेशन भी जारी कर दिया है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार SBI की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. यहां पर अपनी योग्यता आदि की जानकारियां देखने के बाद सावधानीपूर्वक अपना आवेदन करें. 

पदों का विवरण: स्टेट बैंक ने जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के पदों पर आवेदन मांगे हैं. 

कुल पदों की संख्या:  जूनियर एसोसिएट के खाली पदों की कुल संख्या 8301 है. 

आवेदन करने की अंतिम तिथि: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10 फरवरी, 2018 से पहले अपना आवेदन कर दें. इसके बाद किए गए आवेदन रद्द माने जाएंगे.

योग्यता: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. 

आयु सीमा: उम्मीदवार की  न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल तक होनी चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन जरूर देख लें.
 
आवेदन शुल्कः  सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. इसके अलावा आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को  100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन: उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़ना जरूरी है. इसीलिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. इसके बाद यहां दी गई शर्तों के मुताबिक अपना आवेदन करें. आवेदन करने के बाद इसकी एक प्रिंटआउट कॉपी भी अपने पास संभाल कर रख लें. 
 
जॉब्स की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com