Bihar STET Admit Card: बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) की तारीख जारी होने के साथ ही एडमिट कार्ड भी आ गए हैं. सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच कराए जाएंगे. टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वो अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
सेकंडरी टीचर के इस टेस्ट का नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया था, जो अब जाकर अगले हफ्ते से शुरू हो रहा है. 9 सितंबर से 21 सितंबर के बीच ये टेस्ट कराए जाएंगे. एग्जाम में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2019.in और http://biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी.
सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) द्वारा कराया जा रहा है. ये टेस्ट बिहार के पटना, भोजपुर, नालंदा, गया, छपरा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और पूर्णियों जिलों में कराए जाएंगे. पूरे टेस्ट तीन शिफ्ट में कराए जाएंगे.
बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि टेस्ट देने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम टाइम से एक घंटा पहले पहुंचना होगा. एग्जाम टाइम से 30 मिनट पहले सेंटर के गेट बंद कर दिए जाएंगे और उसके बाद किसी को भी एग्जामिनेश हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
कोरोनावायरस महामारी के मद्देनजर एग्जाम के लिए आने वाले उम्मीदवारों का मास्क पहनना जरूरी होगा. साथ ही हैंड सैनिटाइजर भी सभी उम्मीदवारों को अपने पास रखना होगा. पानी की बोतल भी साथ लाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अगर किसी भी उम्मीदवार को कोरोना के लक्षण हैं तो उन्हें एग्जाम देने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
क्योंकि ये टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड है, इसलिए उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर यूजरनेम और पासवर्ड दिए जाएंगे. दिए गए यूजरनेम के साथ लॉगइन करने के बाद टेस्ट में हिस्सा लिया जा सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं