विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2019

Bihar BSEB STET 2019: आवेदन करने के लिए मिल रहा एक और मौका, यहां करें चेक

STET परीक्षा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों को अपना फॉर्म एडिट करने के लिए वक्त भी दिया जाएगा. उम्मीदवार 25 और 26 दिसंबर को अपना फॉर्म एडिट कर सकते हैं.

Bihar BSEB STET 2019: आवेदन करने के लिए मिल रहा एक और मौका, यहां करें चेक
बिहार बोर्ड ने एसटीईटी परीक्षा के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोला है.
पटना:

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teachers Eligibility Test,2019) के लिए एप्लीकेशन पोर्टल को एक बार फिर से खोला है. यह पोर्टल 24 दिसंबर तक के लिए खोला गया है. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदकों को अपना फॉर्म एडिट करने के लिए वक्त भी दिया जाएगा. उम्मीदवार 25 और 26 दिसंबर को अपना फॉर्म एडिट कर सकते हैं. बीएसईबी (BSEB) ने माध्यमिक कक्षाओं के लिए 25270 और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के 12065 शिक्षक पद विज्ञापित किए हैं.  बता दें कि इससे पहले सितंबर महीने में आवेदन की प्रक्रिया पूरी की गई थी. विषय के हिसाब से वैकेंसी देखने के लिए यहां क्लिक करें. 

Bihar STET 2019 के लिए यहां से आवेदन करें 


एसटीईटी (STET) परीक्षा में दो पेपर होंगे. पेपर 1 सेंकेंडरी स्कूल के शिक्षकों के लिए और पेपर 2 हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षकों के चयन के लिए होगा. पेपर 1 के लिए उम्मीदवार के पास जिस विषय की परीक्षा देना चाहते हैं उस विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए. वहीं पेपर 2 के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड की डिग्री होनी चाहिए. 

यह भी पढ़ें- Bihar Board Time Table: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के लिए जारी की डेट शीट, ऐसे करें चेक

एसटीईटी परीक्षा पास करने के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 50 फीसद तो वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 45 प्रतिशत अंक लाने होंगे. बता दें कि एसटीईटी परीक्षा का स्कोर सात साल तक मान्य होगा और इस बीच उम्मीदवार बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. 

बीएसईबी ने फिजिकल एजुकेशन शिक्षक भर्ती की भी घोषणा की है. दिसंबर के पहले हफ्ते में होने वाले फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ इंस्ट्रक्टर एबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com