बीपीएससी टीआरई अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट जल्द होगी जारी
नई दिल्ली: BPRS TRE Candidates OMR Sheets: जब से बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में 1 लाख 70 हजार से अधिक स्कूल शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया है, तब से बीपीएससी शिक्षक भर्ती की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं. बिहार लोक सेवा आयोग बीपीएससी स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन किया जा चुका है. अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा किया जा चुका, प्रोविजनल आंसर-की जारी की जा चुकी है और अब सबको बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा नतीजे के घोषणा होने का इंतजार है. ताजा अपडेट अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट को लेकर है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की OMR शीट जल्द जारी की जाएगी. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने खुद यह बात बताई है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी.