BPSC TRE Bharti 2023: बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2024 का पहला खेप पूरा हो चुका है. शिक्षकों को ऑफर लेटर मिल चुका और टीचरों ने आवंटित स्कूलों में अपना स्थान भी ग्रहण कर लिया है. वहीं कई शिक्षकों ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है, जिससे परेशान होकर बिहार शिक्षा विभाग ने बीपीएससी नव चयनित शिक्षकों को अल्टीमेटम जारी किया है. अल्टीमेटम में शिक्षा विभाग ने बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से चयनित शिक्षकों को 30 नवंबर तक ज्वाइन करने को कहा है. विभाग ने अल्टीमेटम वैसे स्कूल टीचरों को दिया है, जो पहले से किसी सरकारी नौकरी में नहीं थे. विभाग ने नव नियुक्त शिक्षकों को कल यानी 30 नवंबर शाम 5 बजे तक समय दिया है. ऐसा नहीं करने वाले टीचरों की स्वीकृत बाद में स्वीकार नहीं की जाएगी और माना जाएगा कि वे शिक्षक पद के लिए इच्छुक नहीं है.
राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षक के रूप में चुने गए 1.10 लाख में से केवल 88 हजार शिक्षकों ने ही स्कूलों में ज्वाइन किया है. शेष नियोजित शिक्षकों की संख्या अधिक है. खबरों की मानें तो कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जिन्होंने राज्य के भीतर और दूसरी जगह पर अपने पूर्व पद से त्यागपत्र नहीं दिया है, या दिया है तो वह अब तक स्वीकार नहीं किया गया है.
JSSC झारखंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ऑफिसर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, Download Link यहां
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का स्कूल अब तक ज्वाइन नहीं करने के कारण में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शायद उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. केवीएस टीजीटी और प्राइमरी शिक्षक भर्ती 2023 का रिजल्ट 28 नवंबर 2023 को जारी किया गया है. ऐसे में हो सकता है कि बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों ने केवीएस भर्ती का इंटरव्यू दिया होगा. बता दें कि केवीएस भर्ती में उम्मीदवारों का केवल डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होना बाकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं