Bihar Combined Competitive Preliminary Exam Results: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) बिहार कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिमिनरी एग्जाम के 65वें संस्करण के रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है. बीपीएससी (Bihar Public Service Commission) द्वारा जारी किए गए एग्जाम के कैलेंडर के मुताबिक रिजल्ट मार्च के पहले हफ्ते में जारी होने हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन आज एग्जाम के रिजल्ट जारी कर सकता है.
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वे अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि प्रीलिमिनरी एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवार जून में होने वाला मेन एग्जाम दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें: BPSC Assistant Engineer Recruitment 2020: 31 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 4 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. ये परीक्षा 35 जिलों के करीब 718 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी. इन एग्जाम के माध्यम से बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 434 अलग-अलग पदों पर भर्ती करेगी. बिहार कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिमिनरी एग्जाम का आयोजन बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने 15 अक्टूबर को किया था. वहीं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 17 फरवरी को परीक्षा दूसरी बार आयोजित की गई थी.
इसके अलावा बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 66वें संस्करण के कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करेगा. BPSC के एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक, 66वें संस्करण की परीक्षा जून के आखिरी हफ्ते में आयोजित की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं