BPSC Recruitment 2024: बिहार में बंपर भर्ती का सिलसिला शुरू है. बीपीएससी यानी बिहार लोक सेवा आयोग एक के बाद एक सरकारी नौकरी का नोटिफिकेशन जारी कर रही है. अब बीपीएससी ने ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर और अन्य पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने अब तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू की जाएगी. उम्मीदवार बीपीएससी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 जनवरी तक भरे सकेंगे. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1051 पदों को भरेगा.
BPSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
एग्रीकल्चर सब डायरेक्ट: 155 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (कृषि इंजीनियरिंग): 19 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (पौधे संरक्षण): 11 पद
ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर: 866 पद
BPSC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
बिहार में ब्लॉक एग्रीकल्चर सहित अन्य पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
UPSSSC Recruitment 2024: यूपी में सरकारी नौकरी, 283 पदों के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, Apply करें
BPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा. लिखित परीक्षा में 400 अंकों के प्रश्न होंगे. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में पास होंगे, वे ही साक्षात्कार में भाग ले सकेंगे.
BPSC Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. वहीं एससी/एसटी, आरक्षित/अनारक्षित वर्ग की महिला, विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये. प्रत्येक पद की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अलग से 200 रुपये देने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं