BPSC Assistant Engineer Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. आयोग ने इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीई या बीटेक डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2024 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 30 जून 2024 तक भरे जाएंगे. असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को ग्रेड पे लेवल 9 के तहत 5,400 रुपये के वेतनमान के अनुसार सैलरी मिलेगी.
BPSC AE Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू: 15 जून 2024 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 30 जून 2024 तक
BPSC AE Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
असिस्टेंट सिविल इंजीनियरः 113 पद
असिस्टंट मैकेनिकल इंजीनियरः 5 पद
BPSC AE Recruitment 2024: जरूरी योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित इंजीनियरिंग विषय में बीई या बीटेक डिग्री होनी चाहिए.
DSSSB परीक्षा का शेड्यूल जारी, पिछले साल की भर्ती, वार्डर, स्पीच थेरेपिस्ट के 863 पद
BPSC AE Recruitment 2024: उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 37 साल होनी चाहिए. अनारक्षित श्रेणी की महिला की अधिकतम आयु 40 साल, पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 40 साल और अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के पुरुष और महिला की अधिकतम उम्र 42 साल.
BPSC AE Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर की इस भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के साथ-साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी/ एसटी/ पीएच एवं महिला उम्मीदवारों (बिहार के मूल निवासी) को शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
BPSC AE Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर के 118 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा का आयोजन करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं