विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar SSC) ने निकाली 272 पदों पर प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar SSC) ने निकाली 272 पदों पर प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission – Bihar SSC) ने प्राइमरी टीचर के 272 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 24 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या संस्थान से 12वीं और NCTE से डिप्लोमा अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

चयन प्रकिया:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

परीक्षा योजना: इन पदों के लिए परीक्षा दो भागों में होगी: भाग क और भाग ख

‘भाग क’ परीक्षा: हिंदी भाषा
परीक्षा अवधि: 2 घंटे 15 मिनट
इसके तहत हिंदी भाषा के ज्ञान की परीक्षा ली जाएगी. जिसमें कुल 100 होंगे. सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे.

‘भाग ख’ परीक्षा: सामान्य ज्ञान
परीक्षा अवधि: 2 घंटे 15 मिनट
इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 150 प्रश्न होंगे. इस परीक्षा में भी सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे जबकि गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिए जाएंगे.

नोट: परीक्षा के पाठ्यक्रम (Syllabus) और अन्य जानकारियाँ Bihar SSC द्वारा जारी सूचना में दी गई हैं.

वेतनमान:
लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा में सफल होनेवाले/चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 9300- 34800/- (GP- 4200/-) प्रतिमाह वेतन दी जाएगी.

आयु सीमा:
इन पदों के लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई हैं,वे इस प्रकार हैं:
 
क्र.सं.वर्गआयु सीमा
1सामान्य (अनारक्षित)18- 37 वर्ष
2अन्य पिछड़ा वर्ग18- 40 वर्ष
3अनुसूचित जाति18- 42 वर्ष
4अनुसूचित जनजाति18- 42 वर्ष









आवेदन शुल्क:
 
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 750/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 750/-
3अनुसूचित जातिरुपये 200/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 200/-
5विकलांग (दिव्यांग)रुपये 200/-
 

 

 

 

 


नोट: ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर, 2016 है.

ऐसे करें आवेदन:
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (Bihar Staff Selection Commission – Bihar SSC)  में उपर्युक्त पदों आवेदन के लिए अभ्यर्थी Bihar SSC की वेबसाईट http://www.bssc.bih.nic.in पर लॉग-इन कर 24 अक्टूबर 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि किसी प्रकार की गलत या अपूर्ण सूचना होने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, प्राइमरी टीचर भर्ती, Bihar Staff Selection Commission, Bihar SSC, Primary Teacher Recruitment
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com