BPSC Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग ने (BPSC) ने राज्य सरकार (Bihar Government) के नगर विकास एवं आवास विभाग में सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी के 286 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया 17 जनवरी से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2022 है. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन भरे गए फॉर्म को आयोग के पते पर भेजना भी होगा. फॉर्म को आयोग के कार्यालय में 24 फरवरी 2022 तक पहुंच जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें ः BPSC CDPO Prelims 2021 Postponed : बीपीएससी सीडीपीओ प्रीलिम्स 2021 स्थगित, नई तिथि यहां देखें
सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी (Assistant Public Sanitary & Waste Management Officer) : 286 पद
कुल 286 पदों में 115 अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 28 ईडब्ल्यूएस, 46 एससी, 3 एसटी, 51 अत्यंत पिछड़ा वग, 43 पिछड़े वर्गों और 9 रिक्तियां पिछड़े वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं.
योग्यता (Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से रसायन शास्त्र / पर्यावरण विज्ञान में स्नातक या रसायन / सिविल / पर्यावरण विज्ञान / लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण / जैव प्रावैद्यिकी में बीई/बीटेक डिग्री या प्लानिंग/आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री होना चाहिए.
आयु सीमा (Age)
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2021 को 21 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है.
चयन (Selection)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिए इंटरव्यू नहीं होगा.
आवेदन शुल्क ( Application Fee)
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क भी देना होगा. बिहार के एससी, एसटी उम्मीदवारों को 200 रुपये, बिहार की सभी महिला उम्मीदवारों को 200 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवार को 200 रुपये और अन्य सभी उम्मीदवारों को 750 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम में किया जा सकता है.
आवेदन करने का तरीका (Application Process)
उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आवेदन करना है. सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर विज्ञापन पढ़ें और उम्मीदवार अपनी योग्यता जांच लें. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए onlinebosc.bihar.gov.in पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भरें. अब भरे गए फॉर्म को आयोग के पते पर भेज दें. स्पीड पोस्ट एवं डाक से आवेदन 24 फरवरी तक आयोग कार्यालय में भेजा जा सकता है.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैंः 17 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 10 फरवरी 2022
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः 24 फरवरी 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं