BPSC Recruitment 2020: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों, सरकारी पॉलिटेक्निक और सरकारी महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और लेक्चरर के लिए 133 रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की है. भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म 25 अगस्त से उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार 11 सितंबर तक परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. फीस और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 16 और 23 सितंबर है. ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर है.
इतने पदों पर होगी भर्ती
- सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रोफेसर (मैकेनिकल इंजीनियरिंग): 36 पद
- सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एसोसिएट प्रोफेसर (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग): 50 पद
- सरकारी पॉलिटेक्निक और सरकारी महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में लेक्चरर (गणित): 47 पद
योग्यता
प्रोफेसर
मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी (PhD) वाले उम्मीदवार प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को शिक्षण या रिसर्च के क्षेत्र में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जिसमें न्यूनतम 3 वर्ष एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर होना चाहिए. एसोसिएट प्रोफेसर के स्तर पर उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 6 प्रकाशित शोध होना चाहिए. जिनके पास 10 प्रकाशित रिसर्च पेपर्स हैं उन्हें पीएचडी सुपरवाइजर क्राइटेरिया में छूट दी जाएगी.
एसोसिएट प्रोफेसर
इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में PhD करने वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के पास कम से कम 6 प्रकाशित शोध होना चाहिए . उम्मीदवारों के पास कम से कम 8 वर्ष का रिसर्च या शिक्षण का अनुभव होना चाहिए, जिसमें कम से कम 2 वर्ष का अनुभव PhD के बाद का होना चाहिए.
लेक्चरर
गणित में मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं