Bihar Police CSBC Lady Constable 2020: बिहार के सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस में स्वाभिमान बटालियन के लिए महिला कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. CSBC महिला कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर शुरू हो गई है. CSBC बिहार महिला कांस्टेबल के पद पर नौकरी पाने की इच्छुक उम्मीदवार आज से आवेदन कर सकते हैं.
इतने पदों पर होगी भर्ती
सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 454 महिला कांस्टेबल के पद पर भर्तियां करेगा. इस पद के लिए उम्मीदवार 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 जुलाई है. इसके बाद किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
Bihar Police CSBC Lady Constable 2020: Official Notification
भर्ती के लिए योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाली उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 18 साल के 30 साल के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने वाली महिला उम्मीदवारों की आवश्यक न्यूनतम ऊंचाई 155 सेमी होनी चाहिए.
भर्ती परीक्षा
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 100 नंबरों की होगी, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा. फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में कम से कम 30 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं