BHEL Recruitment 2021: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL), भोपाल ने ITI ट्रेड अप्रेंटिस के लिए सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित करने के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. कुल 300 आईटीआई अप्रेंटिस पदों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट - bpl.bhel.com पर शुरू हो गई है. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 22 फरवरी है.
BHEL Apprentice Recruitment 2021: कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpl.bhel.com पर जाएं.
स्टेप 2- "Jobs & Career" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- "Current Openings," पर क्लिक करें फिर "ITI Trade Apprenticeship 2021-22" पर क्लिक करें.
स्टेप 4- अब मांगी गई जानकारी भरें.
स्टेप 5- डॉक्यूमेंट्स भरें और सबमिट करें.
स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट लिंक करने के लिए यहां क्लिक करें)
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं / हाई स्कूल पास होना चाहिए और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषय में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए, सभी उम्मीदवार यहां भेल भर्ती 2021 नोटिफिकेशन देख सकते हैं. (भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
उम्मीदवार की आयु 14 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस बीच, आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी. बता दें, आवेदन करने की लास्ट तारीख 22 फरवरी 2021 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं