Unique Career option After 12th: छात्र 12वीं पास करने के बाद करियर को लेकर बेहद चिंतित रहते हैं. उनके दिमाग चलता रहता है कि आखिर कौन सा क्षेत्र उनके करियर के लिहाज से बेहतर होगा. ऐसे छात्रों और उनके अभिभावकों को घबराने की बिलकुल भी आवश्यकता नहीं है. आज इस लेख में हम ऐसे बेहतरीन करियर विकल्प लेकर आए हैं जिससे वे भविष्य में एक अच्छा पैकेज पा सकेंगे. चाहे साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो, उन सभी के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन की लिस्ट नीचे दी गई है. डिटेल में जानने के लिए पूरा पढ़ें.
इन Government Jobs में 12वीं और ग्रेजुएशन पास महिलाऐं बना सकती हैं बेहतर करियर, देखें डिटेल्स
12वीं विज्ञान के बाद बेस्ट करियर विकल्प (Best Careers Options After 12th Science)
करियर विकल्प - संभावित सैलरी
- इंजीनियर - 3 लाख से 10 लाख रुपये तक
- डॉक्टर - 5 लाख से 12 लाख रुपये
- आर्किटेक्ट - 4 लाख से 10 लाख
- पायलट - 6 लाख से 10 लाख रुपये
- डेटा साइंटिस्ट - 3.5 लाख से 9 लाख रुपये
- पशुचिकित्सा - 2.5 लाख से 5 लाख रुपये
- कृषि वैज्ञानिक - 5.5 लाख से 11 लाख रुपये
- बायो मेडिकल इंजीनियर - 3 लाख से 10 लाख रुपये
- नर्स - 3.2 लाख से 7.8 लाख रुपये
- सरकारी नौकरियों - 3 लाख से 7 लाख रुपये
12वीं कॉमर्स के बाद करियर विकल्प (Career Options after 12th Commerce)
करियर विकल्प - संभावित सैलरी
- अकाउंटेंट - 1.3 लाख से 5.8 लाख रुपये
- फाइनेंसियल एनालिस्ट एडवाइजर - 2 लाख से 10 लाख रुपये
- इन्वेस्टमेंट बैंकिंग एनालिस्ट - 3 लाख से 10 लाख रुपये
- चार्टर्ड एकाउंटेंट - 4 लाख से 20 लाख रुपये
- कंपनी सेक्रेटरी - 4 लाख से 20 लाख रुपये
- ह्यूमन रिसोर्स - 3 लाख से 10 लाख रुपये
- टैक्स ऑडिटर और कंसल्टेंट - 2.3 लाख से 10 लाख रुपये
- इवेंट मैनेजर- 2 लाख से 8 लाख
- सरकारी नौकरियां / बैंकिंग नौकरियां - 3 लाख से 5 लाख
- बिजनेसमैन - 2 लाख से 10 लाख
12वीं आर्ट्स के बाद करियर विकल्प (Career Options after 12th Arts)
करियर विकल्प - संभावित सैलरी
- टेंट राइटर/ब्लॉगर - 1.5 से 6 LPA
- एसईओ एनालिस्ट - 1.5 से 4 LPA
- फैशन/इंटीरियर डिजाइनर - 2 से 20 LPA
- क्रिएटिव डायरेक्टर/मीडिया मैनेजर/पत्रकार - 2 से 18 LPA
- ग्रोथ हैकर - 30k से 60k प्रति माह
- सामाजिक कार्यकर्ता - 15k से 30k प्रति माह
- वन्यजीव फोटोग्राफी - 2.5 से 3 LPA
- सोशल मीडिया मैनेजर - 1.7 से 6 LPA
- सरकारी नौकरियां - 20k से 40k प्रति माह
- इवेंट मैनेजमेंट - 4 से 6 LPA
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं