विज्ञापन
This Article is From May 29, 2024

भारतीय वायुसेना में AFCAT 2024 के जरिए ऑफिसर बनने का मौका, जानिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का एग्जाम पैटर्न

AFCAT 2024: भारतीय वायुसेना ने हाल ही में एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया है. एएफसीएटी 2024 चयन प्रक्रिया के कई चरण होते हैं, जिसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ..

भारतीय वायुसेना में AFCAT 2024 के जरिए ऑफिसर बनने का मौका, जानिए एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट का एग्जाम पैटर्न
भारतीय वायुसेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के लिए देना होगा एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट
नई दिल्ली:

AFCAT 2024 Exam: भारतीय सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय वायु सेना ने हाल ही में फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (Technical) ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (Non Technical)  ब्रांच में 317 पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू है, जो 26 जून 2024 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. भारतीय वायु सेना में ये भर्तियां एएफसीएटी 2024 यानी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के माध्यम से की जाती हैं. ऐसे में एएफसीएटी 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए इस परीक्षा के पैटर्न को समझना बेहद जरूरी है. 

UPSC की नई भर्ती नोटिफिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित स्पेशलिस्ट के कई पद, बिना परीक्षा होगा चयन

एएफसीएटी 2024 चयन प्रक्रिया के कई चरण होते हैं. इसमें लिखित परीक्षा, एक एयर फोर्स सिलेक्शन फोर्स इंटरव्यू (AFSB) और एक मेडिकल परीक्षा शामिल हैं. एएफसीएटी लिखित परीक्षा कुल 300 अंकों की होती है, जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं. इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीट्यूट टेस्ट जैसे विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न इंग्लिश में ऑब्जेक्टिव नेचर के होंगे. एएफसीएटी परीक्षा दो घंटे की होगी. 

SSC GD Result 2024: एसएससी जीडी का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए चाहिए इतने न्यूनतम प्रतिशत

जो उम्मीदवार पहली बार एएफसीएटी परीक्षा में भाग ले रहे हैं, उन्हें बता दें कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी है. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जाएंगे. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेज के लिए पात्र होंगे.

UPSC Prelims 2024: यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 16 जून को, आईएएस, आईपीएस एग्जाम पैटर्न के साथ मार्किंग स्कीम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com