विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

BAMETI Recruitment 2017: 113 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

113 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं

BAMETI Recruitment 2017: 113 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन
प्रतीकात्मक चित्र
Education Result
पटना: बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान (BAMETI) ने विभिन्न श्रेणी में निकाली हैं भर्तियां. 113 पदों पर निकली इन भर्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.  इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने के लिए 20 दिसंबर 2017 तक का समय है.

एग्री बिजनेस फैसिलिटेटर पद 57
उम्र सीमाः अधिकतम 45 साल
वेतनः40,000 रुपये प्रति माह
अनिवार्य योग्यताः बीएससी एग्रीक्लचर/हॉर्टिकल्चर 
कंप्यूटर पर एमएस वर्ड और एक्सेल की अच्छी जानकारी
अनुभवः एग्री बिजनेस/निजी क्षेत्र में न्यूनतम पांच साल का अनुभव

इन्फॉर्मेशन फैसिलिटेटर (जिला स्तर)    पद 05
वेतनः25,000 रुपये प्रति माह
शैक्षणिक योग्यताःबीसीए/ कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
अनुभवः तीन साल

यह भी पढ़ें: NALCO Recruitment 2017: 09 पदों पर भर्तियां कर रही है कंपनी, जल्द करें आवेदन

डिस्ट्रिक्ट अकाउंटेंट पद 10
वेतनः25,000 रुपये प्रति माह
उम्रः 45 साल अधिकतम
शैक्षणिक-अनिवार्य योग्यताः कॉमर्स में ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर, टैली और अंग्रेजी की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
एमएस एक्सेल, वर्ड और पीपी आदि की अच्छी जानकारी अकाउंटिंग में न्यूनतम दो साल का अनुभव

कंसल्टेंट ग्रुप मैनेमेंट पद 05
वेतनः55,000 रुपये प्रति माह
उम्रः45 साल 
शैक्षणिक अनिवार्य योग्यताः एग्री बिजनेस/रूरल डेवलपमेंट में एमबीए/एमएसडब्ल्यू कंप्यटर की जानकारी जिसमें एमएस एक्सेल, वर्ड और पीपी आदि पर बेहतर पकड़ हो .अनुभवः संबंधित क्षेत्र में कम से कम तीन साल का अनुभव

असिस्टेंट डीपीएम सह एग्री बिजनेस मैनेजर पद 05
वेतनः 55,000 रुपये प्रति माह
उम्र सीमाः45 साल
शैक्षणिक अनिवार्य योग्यताः बीएससी (कृषि) के साथ एग्रीकल्चर एक्सटेंशन में न्यूनतम पांच साल का अनुभव 
अथवा एग्री बिजनेस में एमबीए के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव

यह भी पढ़ें: Air India Recruitment 2017 : 12 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन

असिस्टेंट  पद 06
वेतनः30,000 रुपये प्रति माह
शैक्षणिक योग्यताः किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर में एक साल का डिप्लोमा और हिन्दी-अंग्रेजी टाइपिंग में महारत होनी चाहिए
एमएस एक्सेल की बेहतर जानकारी होनी चाहिए
अनुभवःसंबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का अनुभव

अकाउंटेंट पद 03
वेतनः 30,000 रुपये प्रति माह
शैक्षणिक अनिवार्य योग्यताः कॉमर्स में ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर और टैली की बेहतर जानकारी
अंग्रेजी भाषा की अच्छी जानकारी होनी चाहिए
अनुभवः अकाउंटिंग में न्यूनतम तीन साल का अनुभव

यह भी पढ़ें: Railway Recruitment 2017 : 21 पदों पर  नियुक्तियां करेगा रेलवे, जल्द करें आवेदन

कंप्यूटर ऑपरेटर पद 01
वेतनः20,000 रुपये प्रति माह
उम्रः 40 साल
शैक्षणिक और अनिवार्य योग्यताः किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ कंप्यूटर में एक साल का डिप्लोमा
अनुभवः संबंधित क्षेत्र में एक साल का अनुभव

इन्फॉर्मेशन फैसिलिटेटर (राज्य स्तर)    पद 01
वेतनः40,000 रुपये प्रति माह
उम्रः 45 साल
शैक्षणिक योग्यताःबीसीए/ कंप्यूटर में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
अनुभवः तीन साल
सोशल मोवैलाइजेशन कम ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर (राज्य स्तर) पद 01
वेतनः 60,000 रुपये प्रति माह
उम्रः50 साल
शैक्षणिक अनिवार्य योग्यताः एमएसडबल्यू/एमबीए (एचआर)/ पीजीडीएम (एचआर)
अनुभवः संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच साल

मैनेजर एचआर पद 01
वेतनः60,000 रुपये प्रति माह
उम्रः50 साल
शैक्षणिक एवं अनिवार्य योग्यताः एचआर में एमबीए/पीजीडीएम/पोस्ट ग्रेजुएशन 
संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव

यह भी पढ़ें: WAPCOS Limited Recruitment 2017 : 10 पदों पर निकली हैं भर्तियां, जल्द करें आवेदन 

मैसेन्जरः पद 01 
वेतनः12,000 रुपये प्रति माह
उम्रः40 साल
शैक्षणिक योग्यताः 12वीं पास एवं संबंधित क्षेत्र में काम करने का अनुभव

अनुसेवक पद 07
वेतनः10,000 रुपये प्रति माह
उम्रः राज्य स्तर के लिए 40 एवं जिला स्तर के लिए 45 साल
शैक्षणिक योग्यताः 10वीं पास

मैनेजर आईटी/एमआईएस (राज्य स्तर)
वेतनः70,000 रुपये प्रति माह
उम्रः 50 साल
शैक्षणिक एवं अनिवार्य योग्यताः आईटी/एमसीए/आईटी मैनेजमेंट/कंप्यूटर साइंस में बीटेक
अनुभवःसंबंधित क्षेत्र में न्यूनतम सात साल का अनुभव

यह भी पढ़ें: CISF ने निकाली कॉन्स्टेबल के 332 पदों पर भर्तियां

नोटः डाक्यूमेंटेशन कोऑर्डिनेटर, स्टेट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सीनियर कंसल्टेंट (एग्रीकल्चर, राज्य स्तर),एग्री बिजनेस स्पेशलस्टि, वैल्यू चेन मैनेजमेंट एक्सपर्ट, मॉनिटरिंग एंड इवैलूएशन एक्सपर्ट और डिप्टी मैनेजर, फाइनेंस एंड अकाउंट आदि पदों के लिए रिक्तियां, वेतन और योग्यता आदि के लिए संस्थान की वेबसाइट देखें. 

ऐसे करें आवेदन
आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे
ऑनलाइन आवेदन संस्थान की वेबसाइट http://bameti.org/  या कृषि विभाग की वेबसाइट http://krishi.bih.nic.in से किया जा सकता है 
आवेदन पत्र 20 दिसंबर 2017 तक शाम पांच बजे तक भेजा जा सकता है

VIDEO: योग्यता ही हो नौकरी मिलने का पैमाना



ध्यान दें
कंपनी का नाम:बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान 
पद:113
आवेदन शुल्क: कोई शुल्क नहीं
आवेदन की अंतिम तिथि: 20 दिसंबर 2017
वेबसाइट: http://bameti.org/ एवं http://krishi.bih.nic.in

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: