विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2017

Assam Rifles Recruitment 2017: 754 पदों पर निकली भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन

सभी भर्तियां बी और सी वर्ग के लिए निकाली गई हैं, सभी पदों के लिए जल्द करना होगा आवेदन

Assam Rifles Recruitment 2017: 754 पदों पर निकली भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन
फाइल फोटो
नई दिल्ली: असम राइफल्स (Assam Rifles) ने कुल 754 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. सभी भर्तियां बी और सी वर्ग के लिए निकाली गई हैं. इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर है. 

ग्रुप -बी के पद 
हिन्दी ट्रांसलेटर, जीडी-II (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से हिन्दी/अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होना जरूरी. या किसी विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त की हो. इसके साथ हिन्दी या अंग्रेजी अनिवार्य विषय हो. या हिन्दी और अंग्रेजी में बैचलर डिग्री हो. 
आयुसीमा : 21-28 वर्ष.

यह भी पढ़ें: ब्रांड मैनेजमेंट का कोर्स कर आप दे सकते हैं अपने करियर को नई ऊंचाइयां

धार्मिक शिक्षक (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : संस्कृत में स्नातक हो. या हिन्दी में भूषण की उपाधि हो. 
आयुसीमा : 18-23 वर्ष हो.

बिल्डिंग एंड रोड (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : दसवीं पास हो. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो. 
आयुसीमा : 18-23 वर्ष हो. 

स्टाफ नर्स (केवल महिलाओं के लिए)
योग्यता : दसवीं पास हो. इसके साथ नर्सिंग में डिप्लोमा किया हो. 
आयुसीमा : 18-25 वर्ष हो. 
ग्रुप - सी के पद 

यह भी पढ़ें: 194 पदों पर निकली नियुक्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख नजदीक

क्लर्क(केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : बारहवीं पास हो. साथ में अंग्रेजी में न्यूनतम टाइपिंग स्पीड 35 शब्द या हिन्दी में न्यूनतम टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट हो. 
आयुसीमा : 18-25 वर्ष हो. 

पर्सनल असिस्टेंट (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास हो. इसके साथ स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा किया हो. डिक्टेशन स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट हो. 
ट्रांसक्रिप्शन टाइम : अंग्रेजी में 50 मिनट और हिन्दी में 65 मिनट हो.  
आयुसीमा : 18-25 वर्ष.

इलेक्ट्रिकल फिटर सिग्नल (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : साइंस, मैथ और अंग्रेजी से दसवीं पास हो.  

लाइनमैन फील्ड (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास हो. इसके साथ इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो. 

रेडियो मेकेनिक (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : 12वीं पास हो. या रेडियो और टेलीविजन टेक्नोलॉजी में तीन साल का डिप्लोमा हो, या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन/ कंप्यूटर/ इलेक्ट्रॉनिक्स /मेकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो. 

आर्मर (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : दसवीं पास हो.  

यह भी पढ़ें: 13 पदों पर निकली हैं भर्तियां, इच्छुक आवेदक जल्द करें आवेदन 

इंजीनियर ऑर्टिफिसर (केवल पुरुषों के लिए)
इलेक्ट्रीशियन (केवल पुरुषों के लिए)
प्लंबर (केवल पुरुषों के लिए)

योग्यता (उपरोक्त तीन पद) : दसवीं पास हो.  साथ ही पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट हो. 
नर्सिंग असिस्टेंट (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : अंग्रेजी, गणित और साइंस में दसवीं पास हो.

ऑप्रेशन थियेटर टेक्निशियन (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : 12वीं पास हो. ऑप्रेशन थियेटर तकनीशियन में डिप्लोमा किया हो. 

फीजियो थेरेपिस्ट (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : 12वीं पास हो. फीजियो थेरेपिस्ट में डिप्लोमा किया हो.

लैबोरेटरी असिस्टेंट (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : अंग्रेजी, गणित और साइंस में दसवीं पास हो.

एक्स रे असिस्टेंट (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : 12वीं पास हो. रेडियोलॉजी में डिप्लोमा किया.

फीमेल अटेंडेंट (केवल महिलाओं के लिए)
फीमेल सफाई (केवल महिलाओं के लिए)
कुक (केवल पुरुषों के लिए)
मेल सफाई (केवल पुरुषों के लिए)
वॉशरमैन (केवल पुरुषों के लिए)
बारबर  (केवल पुरुषों के लिए)
इक्यूप्मेंट एंड बूट रिपेयर (केवल पुरुषों के लिए)
टेलर (केवल पुरुषों के लिए)
कारपेंटर (केवल पुरुषों के लिए)

योग्यता (उपरोक्त नौ पद) : दसवीं पास हो। 
आयुसीमा (उपरोक्त 21 पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 वर्ष. 

यह भी पढ़ें: फेसबुक में नौकरी पाने का है सुनहरा मौका, 800 लोगों की होगी हायरिंग

सर्वेयर(केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : दसवीं पास हो. दसवीं पास हो। इसके साथ सर्वेयर में इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का सर्टिफिकेट हो. 
आयुसीमा : 20-28 वर्ष.

फार्मिस्ट (महिला और पुरुषों के लिए)
योग्यता : 12 वीं पास हो. इसके साथ फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा किया हो. 
आयुसीमा : 20-25 वर्ष.

वेटनरी फील्ड असिस्टेंट (केवल पुरुषों के लिए)
योग्यता : 12 वीं पास हो. वेटनरी साइंस में दो साल का डिप्लोमा किया हो. 
आयुसीमा : 21-23 वर्ष.

आवदेन शुल्क 
- हिन्दी ट्रांसलेटर ग्रेड -II, रिलीजियस टीचर, बिल्डिंग एंड रोड और स्टाफ नर्स ट्रेड के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है. वहीं अन्य ट्रेड के लिए 100 रुपये चुकाने होंगे. 
- इसका भुगतान आनलाइन माध्यम से या एसबीआई चालान से कर सकते हैं. 
- एसटी/एससी और एक्स सर्विसमैन और महिला उम्मीदवार के लिए कोई शुल्क नहीं होगा.

चयन प्रक्रिया 
- उम्मीदवार के चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी. सौ अंक की परीक्षा में सामान्य वर्ग/ एक्स सर्विसमैन को 35  प्रतिशत अंक लाने होंगे. वहीं ओबीसी/एससी/एसटी को 33 प्रतिशत अंक लाना होगा. 
- इसके साथ उम्मीदवार की मेडिकल परीक्षा भी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को देखें.  

आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर लागइन करें। होमपेज पर दाईं ओर दिए व्हाट्स न्यू सेक्शन में स्क्राल हो रहे लिंक Advt of AR Tech & Tdn Rally 2017 18. Last date of reciept of Application is 20 Dec 2017 पर क्लिक करें.
- ऐसा करने से पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा। इसे ध्यान से पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें. 
- अब आनलाइन आवेदन के लिए होमपेज दिए ज्वाइन असम राफल्स सेक्शन में दिखाई दे रहे आनलाइन फार्म लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने से नया वेब पेज खुलेगा. 
- यहां अपने राज्य और पद का चयन करें. फिर निर्देशानुसार आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें.  

VIDEO: शिक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली को लेकर हुआ बवाल


एप्लीकेशन भरने के बाद उम्मीदवार को ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. या एसबीआई के काउंटर से चलान के जरिए भुगतान कर सकते हैं. अंत में जमा आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकाल लें. 

खास तिथि
आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर 2017
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com