Assam Police Exam Date 2022: असम पुलिस में कांस्टेबल के लिए 20 फरवरी से परीक्षा होगी शुरू, जानें डिटेल

Assam Police Exam Date 2022: असम पुलिस में कांस्टेबल (UB), कांस्टेबल (AB), कांस्टेबल (APRO),  कांस्टेबल (एफ एंड ईएस),  कांस्टेबल/गार्ड्समैन (DGCD एंड CGHG), कांस्टेबल (AISF बटालियन्स). एसआई  (UB), एसआई (AB ) और असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर (Jr) सिविल डिफेंस पदों पर भर्ती की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है. असम पुलिस रिक्रूटमेंट 2021-22 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार परीक्षा तिथि की पूरी डिटेल यहां पढ़ें-

Assam Police Exam Date 2022: असम पुलिस में कांस्टेबल के लिए 20 फरवरी से परीक्षा होगी शुरू, जानें डिटेल

असम पुलिस में कांस्टेबल सहित कई पदों के लिए 20 फरवरी से परीक्षा होगी

नई दिल्ली:

Assam Police Exam Date 2022: स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड असम गुवाहाटी (STATE LEVEL POLICE RECRUITMENT BOARD ASSAM GUWAHATI), असम पुलिस परीक्षा का आयोजन कर रहा है. परीक्षा के जरिए कांस्टेबल (UB), कांस्टेबल (AB), कांस्टेबल (APRO),  कांस्टेबल (एफ एंड ईएस),  कांस्टेबल/गार्ड्समैन (DGCD एंड CGHG), कांस्टेबल (AISF बटालियन्स). एसआई  (UB), एसआई (AB ) और असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर (Jr) सिविल डिफेंस के पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर भर्ती की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है. परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी 2022 से शुरू किया जाएगा, जो 24 फरवरी 2022 तक चलेगी. असम पुलिस रिक्रूटमेंट 2021-22 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार परीक्षा तिथियों को जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://slprbassam.in देखें. उम्मीदवार परीक्षा तिथि की जानकारी यहां से भी ले सकते हैं.

असम पुलिस परीक्षा की तिथियां (Assam Police Exam Date 2022)
1. असम पुलिस में कांस्टेबल (UB) के 2391 पदों पर और कांस्टेबल (AB) के 4271 पदों पर 20 फरवरी 2022 को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के दौरान परीक्षा होगी. 
2.  कांस्टेबल (APRO) के 813 पदों पर और कांस्टेबल (एफ एंड ईएस) के 788 पदों पर 20 फरवरी 2022 को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे परीक्षा होगी.
3. कांस्टेबल/गार्ड्समैन (DGCD एंड CGHG) के 754 पदों पर 20 फरवरी, 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे परीक्षा होगी. 
 4. कांस्टेबल (AISF बटालियन) में कुल 154 पदों के लिए 27 फरवरी 2022 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के दौरान परीक्षा का आयोजन होगा. 
5.असम पुलिस में  एसआई  (UB) के 306 पदों पर, एसआई (AB ) के 320 पदों पर और असिस्टेंट डिप्टी कंट्रोलर (Jr) सिविल डिफेंस के लिए परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के दौरान की जाएगी. 
6.कांस्टेबल (UB) के 705 पदों पर और कांस्टेबल (AB) के 1429 पदों के लिए के लिए परीक्षा का आयोजन  24 अप्रैल 2022 को दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे की जाएगी. 

परीक्षा का आयोजन 
असम पुलिस परीक्षा AISF बटालियन में कांस्टेबल के पदों को छोड़कर बाकी सभी पदों के लिए परीक्षा तिनसुकिया, जोरहाट, दीफू, सिलचर, गुवाहाटी, बोंगाईगांव, कोकराझार, तेजपुर, नगांव और हाफलोंग में आयोजित की जाएगी.इस परीक्षा में शामिल होने के लिए हाल ही में योग्य उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड असम गुवाहाटी (STATE LEVEL POLICE RECRUITMENT BOARD ASSAM GUWAHATI) की वेबसाइट https://slprbassam.in पर रिलीज किया गया है. एडमिट कार्ड और परीक्षा की पूरी डिटेल के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं.  

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
असम पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और एक लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. दसवीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 
 ये भी पढ़ें ः MP Board Date Sheet 2022: बोर्ड ने जारी की कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट, जानें किस दिन है कौन सा पेपर

IBPS Calendar 2022-23: आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर जारी, जानें इस साल कब होगा PO, Clerk, SO का एग्जाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com